चिन्तलनार पहुंचे कोंटा एसडीएम और जनपद सीईओ तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप नये वेरियंट ओमिक्रोन को देखते हुए पेंडिंग वैक्सिनेशन को पूर्ण करने के दिये सख्त निर्देश

चिन्तलनार पहुंचे कोंटा एसडीएम और जनपद सीईओ तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप नये वेरियंट ओमिक्रोन को देखते हुए पेंडिंग वैक्सिनेशन को पूर्ण करने के दिये सख्त निर्देश

*सुकमा:-* नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आज कोंटा के एसडीएम बनसिंह नेताम, जनपद पंचायत सीईओ कैलाश कश्यप, कोंटा बीआरसी बहादुर सिंह भदौरिया, तहसीलदार, समेत अधिकारी कर्मचारियों का मैदानी अमला का एक दिवसीय दौरे में नक्सल प्रभवित क्षेत्र जगरगुंडा इलाकें के चिंतलनार पहुंचे, जहां देश में लगातार कोविड के नये वेरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते तीसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए वैक्सिनेशन मॉनिटरिंग को लेकर चिंतलनार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में जानकारी लिया गया स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए सभी मैदानी अमले को पेंडिंग वैक्सिनेशन को पूरा करने को कहा जहां इस इलाकें में पहले डोज का 2000 के करीब पेंडिंग है दूसरे डोज का करीब 16000 वैक्सीन लगाने का पेंडिंग है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया है

तहसीलदार देवांगन को एसडीएम नेताम ने निर्देश देते हुए बताया कि सभी मैदानी अमलों के साथ यह वैक्सिनेशन का कार्य जल्द पूर्ण करें, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ जिस पँचायत में पेंडिंग वैक्सिनेश बचा है स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ पटवारियों को भेजकर जल्द से जल्द पूरा करें पहले डोज और सेकंड डोज को पूरा करें तीसरी लहर को ध्यान देते हुए लोगों में जागरूकता लाने सभी कर्मचारियों को पँचायत के ग्रामीणों में जागरूक लाने को कहा गया

*गोठान और चिंतलनार पोटाकेबिन का किया निरीक्षण*

चिंतलनार पहुंचे एसडीएम नेताम सीईओ जनपद कोंटा कश्यप ने चिन्तलनार गोठान का निरीक्षण किया गोठान में किसी तरह की कार्य के प्रति गतिविधियों के न होने के वजह से नराजगी जताई और एसडीएम ने मौके से जनपद सीईओ गोठान के मामलें में नोडल अधिकारी पँचायत सचिवों को जल्द से जल्द गोठान से जुड़ी हुई योजना का संचालन करने को कहा गोठान के रख-रखाव और साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा जनपद सीईओ गोठान के समूह के सदस्यों से मिलकर योजनाओं पर ध्यान देने साथ ही जल्द से जल्द गोठान के गतिविधियों को चालू करने को कहा गया इसी बीच पोटाकेबिन चिंतलनार का निरीक्षण करते हुए शीतकालीन छुट्टी के बाद आज से प्रारंभ स्कूल में बच्चों से मिलकर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शिक्षकों की अटेंडेंस रजिस्टर देखी गई साथ ही बच्चों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने सभी कक्षाओं के बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पोटाकेबिन अधीक्षक को निर्देश दिया गया 

 

कोविड के नए वेरियंट को देखते हुए आजे वाले विपदा से बचाव हेतु शतप्रतिशत वैक्सिनेशन का काम पूरा करने के लिये लगातार हमारा प्रयास जारी है और आने वाले दो दिनों में जल्द जगरगुंडा में बैठक रखी जायेगी जिसमें मैदानी अमलों के साथ सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद होकर बैठक में पेंडिंग वैक्सिनेशन के साथ साथ सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी ली जाएगी साथ ही किसी तरह की कोई समस्याओं हो इलाकों में ग्रामीणों में उनकी समस्या भी सुनी जायेगी