छत्तीसगढ़ के हमारे सभी आदिवासी समुदाय को सन 2012 मे मा.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने 32% आरक्षण दिया था, जिसे आज वर्तमान मे 12% कम किया गया




जगदलपुर / सुकमा। छत्तीसगढ़ के हमारे सभी आदिवासी समुदाय को सन 2012मे मा.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने 32% आरक्षण दिया था, जिसे आज वर्तमान मे 12% कम किया गया है।हमारे आदिवासियों का अहित हुआ है। जो लाभ हमें प्राप्त था , उसे बंद कर दिया गया हमारे लिए बहुत दुखदायी है।आरक्षण कम करने के विरोध में 8 अक्टुबर 2022 दिन शनिवार को संभागीय स्तर पर कोंडागांव के नारायणपुर चौक नेशनल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चक्का जाम करने का आह्वान किया गया है।
समस्त आदिवासी भाईयों-बहनों से आग्रह है कि इस विरोध प्रर्दशन मे शामिल होकर आरक्षण बचाने के लिये अपनी -अपनी भागीदारी अवश्य दें।
आपका --- बनवासी मौर्य प्रदेश सदस्य एवं सुकमा जिला प्रभारी छ.ग.