नगरी में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के बैनर तले हो रहे प्रदेश व्यापी विभिन्न संवैधानिक मांगों को लेकर हो रहे....अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन..समाज के लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन....

नगरी में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के बैनर तले हो रहे प्रदेश व्यापी विभिन्न संवैधानिक मांगों को लेकर हो रहे....अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन..समाज के लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन....

 

Dhamtari-

नगरी  सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के बैनर तले हो रहे प्रदेश व्यापी विभिन्न संवैधानिक मांगों को लेकर हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय नगरी के रावण भाटा मैदान में शुरू हुआ। जिसमें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण महिला प्रभाग एवं सर्व आदिवासी युवा प्रभाग एवं क्षेत्र के नागरिक सम्मिलित हुए । पदाधिकारियों ने हुंकार भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले हर सरकार आदिवासियों को उपेक्षित करते आ रही है....एससी -एसटी  पदोन्नति आरक्षण को खत्म करने जा रही है जिसे तत्काल बहाल करें। सिलेगर में हुए निर्दोष आदिवासियों की जघन्य हत्याकांड में मारे गए आदिवासियों को 50 -50 लाख तथा घायलों को पांच-पांच लाख की मुआवजा राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ।आदिवासियों के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार और निर्दोष आदिवासियों की हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस मामले में ना पिछला सरकार आदिवासियों के हित में काम किया और ना ही यह सत्ताधारी पार्टी जिन्होंने आदिवासियों को लुभावने वादे करके सत्ता में तो आए लेकिन शासनकाल के आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासियों के हित में काम अब तक नजर नहीं आ रहे हैं कोई भी पार्टी हो आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है जिससे आदिवासी समाज में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है सत्ताधारी पार्टी के द्वारा आदिवासियों के हित में पेसा कानून ,वन अधिकार जैसे लुभावने वादे किए थे लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ बल्कि इसके बदले में आदिवासी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बंद करने का प्रावधान नजर आ रहा है । पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर अपने विभिन्न संवैधानिक मांगों को रखते हुए सरकार की गलत नीतियों का जमकर निंदा की । सभा स्थल के बाद एसडीएम कार्यालय में जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.....

जिसमें श्री उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज श्री राम प्रसाद मरकाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला धमतरी श्री छेद प्रकाश कौशिल श्री कनक बोर झरिया श्री दयाराम नेताम श्री संतोष गंगेश कोषाध्यक्ष ,संत नेताम युवा प्रभाग अध्यक्ष, नरसिंग मरकाम युवा प्रभाग कोषाध्यक्ष  महेंद्र नेताम,शत्रुघ्न साक्षी ,पोखन नेताम संगठन मंत्री युवा प्रभाग,वेद प्रकाश मंडावी महासचिव युवा प्रभाग, चन्द्र प्रकाश मरकाम , खिमांशु मरकाम ,तरुण ध्रुव अरविंद नेताम ,पवन देव तानुज चन्द्र ध्रुव ,दीपक नेताम ,ब्रह्मानंद मरकाम ,बलराम कुंजाम, नूतन कुंजाम , पूरनलाल नेताम, जितेंद्र ठाकुर , पुरन नेताम, टीकम नेताम, शशांक भाई, महिला प्रभाग अध्यक्ष बिंदा नेताम ,बोधतिन नेताम ,सत्यवती नेताम समेत युवा प्रभाग एवं समाज के नागरिक एवं महिला प्रभाग बड़ी संख्या मे  सम्मिलित हुए।