बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सादगीपूर्ण मनाई बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती...




बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सादगीपूर्ण मनाई बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती
जगदलपुर : बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा आज बस्तर टाइगर,आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री, सलवाजुडूम के संस्थापक शहीद महेंद्र कर्मा जी की जयंती स्थानीय राजीव भवन में सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इसके अलावा झंकार चौक में स्थित बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की आदमकद मूर्ति पर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी ने आदिवासियों के अधिकारों को संरक्षित कर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए काम किया। स्व. महेंद्र कर्मा के सलवाजुडूम आंदोलन से हतोत्साहित नक्सली उनकी जान के पीछे पड़ गए और 25 मई 2013 को वे एक नक्सली हमले में शहीद हो गए।वरिष्ठ कॉंग्रेसी सतपाल शर्मा ने कहा महेंद्र कर्मा ने टाइगर के जैसी अपनी ज़िंदगी गुज़ारी उनके कार्यकाल, विचारों को और उनके साथ काम करने के अनुभव को समस्त कांग्रेसजनों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर सतपाल शर्मा,अंगद प्रसाद त्रिपाठी,हनुमान द्विवेदी,अतिरिक्त शुक्ला,नरेंद्र तिवारी,रविशंकर तिवारी,अमजद खान,एम वेंकट राव,आर के गिरी,गौरनाथ नाग,राजेश राय, सुर्या पानी,ललिता राव,लता निषाद,रोजविन दास,अर्पणा बाजपाई,ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,आनंद शर्मा,ईश्वर बघेल,राजा तिवारी,असीम सुता,अमर सिंह, सलीम जाफ़र अली,एस नीला,उस्मान रज़ा, शेख अयाज़,ज्ञानेश्वरी जाधव,गौतम पानीग्राही सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे...