छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक राजधानी रायपुर में हुई संपन्न।

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक राजधानी रायपुर में हुई संपन्न।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक राजधानी रायपुर में हुई संपन्न।

 

12 जाति उपस्थित होकर अपनी बात रखी

नयाभारत सितेश सिरदार:–छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक राजधानी रायपुर में कुसाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमें मामात्मक त्रुटि के कारण वंचित 12 जाति उपस्थित हुए जिसमें सर्वप्रथम बिंझिया जाति के क्षेत्रीय संरक्षक श्री बुझन राम बिंझिया, श्री अजीत सिरदार,हरदेव प्रसाद सिरदार, देवशरण सिरदार, बंधु राम, दिलीप साय सिरदार, सपूरन बिंझिया, ने बैठक में प्रतिनिधित्व किया और बिंझिया समाज मामाआत्मक त्रुटि के कारण आरक्षक का लाभ ना मिलने व अनुसूचित जाति एक्ट पारित करने के संबंध में श्री बूझन राम बिंझिया ने अवगत कराया इसी प्रकार अन्य सभी जाति ने अपना अपना विचार रखे इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,धरमलाल कौशिक,विष्णु देव साय ,कमलभान, रामसेवक पैकरा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व 12 जाति के 500 सदस्य उपस्थित रहे।