CG- SP की छुट्टी BIG NEWS: ड्राइवर की बेदम पिटाई करने वाले SP पर गिरी गाज.... आरक्षक की पिटाई मामले में सरकार ने SP को हटाया.... CM भूपेश ने दिए हटाने के निर्देश.....




रायपुर 18 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर एसपी उदय किरण को हटाने के निर्देश जारी किए है। आदिवासी समाज के आरक्षक की पिटाई के मामले में राज्य सरकार ने नारायणपुर एसपी उदय किरण को हटा दिया है। उदय किरण को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। आज सुबह ही एसपी नारायणपुर उदय किरण द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। नारायणपुर एसपी यू उदय किरण पर ड्राइवर जयलाल नेताम ने आरोप लगाया है कि गाड़ी की सफाई नहीं करने पर पिटाई कर दी।
घटना के बाद ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे।घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आईजी पी सुंदरराज को मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए मारपीट की पुष्टि होने पर एसपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि कानून सबसे ऊपर है, जो भी उसे हाथ में लेगा उस पर कार्रवाई करेंगे।
इधर इस मामले के बाद राजनीति भी गरमा गई है। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और जख्मी ड्राइवर से मुलाकात की।जानकारी के मुताबिक IPS उदय किरण अपने ड्राइवर से गाड़ी साफ करने को लेकर नाराज हो गए, जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर की पिटाई कर दी, घटना के बाद चोटिल ड्राइवर को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वाहन चालक का नाम जयलाल नेताम है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।