VIDEO छत्तीसगढ़ी बहु बन गई अभिनेत्री अंकिता: शादी के बंधन में बंधे अंकिता लोखंडे-विक्की जैन.... शाही अंदाज में सजाया गया मंडप.... मंडप में दूल्हे को देख रो पड़ीं…. एक्ट्रेस ने शादी में पहना खूबसूरत लहंगा.... झरने के आगे आरती के माहौल में हुई वरमाला.... देखें Photos और Videos.....




...
डेस्क। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई के आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंध गए। जोड़े की शादी का उत्सव 11 दिसंबर की रात से शुरू हुआ था। मेहंदी, हल्दी, सगाई से लेकर एक भव्य कॉकटेल पार्टी तक, उनकी मस्ती से भरे शादी के उत्सव में परिवार के सदस्यों, दोस्तों और इंडस्ट्री के सितारों ने भाग लिया और अब, कपल के लिए आखिरकार बड़ा दिन आ गया है।
विक्की जैन ने शादी में एक ग्रैंड एंट्री ली। उन्होंने विंटेज कार में बारात लेकर अपनी होने वाली दुल्हनिया अंकिता लोखंडे को लेने पहुंचे। गोल्डन लहंगे में अंकिता लोखंडे भी बेहद खूबसूरत लगीं, जबकि विक्की सफेद शेरवानी में डैशिंग लग रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, विक्की और अंकिता को जयमाला समारोह करते हुए और मंडप में पूजा करते हुए एक-दूसरे को माला पहनाते देखा जा सकता है।
अंकिता, अपने होने वाले दूल्हे विक्की जैन को देखकर भावुक हो जाती है और अपने उन्हें कसकर गले लगा लेती हैं। अंकिता की शादी के साथ ही उनके फैंस का भी इंतजार खत्म हो गया है। लंबे समय से एक्ट्रेस की शादी चर्चा में थी और अब वह फाइनली मिसेज विक्की जैन बन गई हैं।
दोनों की शादी के जश्न 11 दिसंबर से चल रहे थे। पहले मेहंदी की रस्म हुई, फिर हल्दी और संगीत की। अंकिता लोखंडे को सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेंहदी लगाई थी। अंकिता के साथ ही उनके दूल्हे को भी वीना नागदा ने ही मेंहदी लगई थी। इसके बाद दोनों की संगीत सेरेमनी में भी खूब धमाल हुआ।
शादी के दिन विक्की पूरे राजसी ठाठ-बाठ के साथ विंटेज कार में बारात लेकर अंकिता लोखंडे को लेने पहुंचे। दोंने ने मराठी रीति-रिवाज से मुंबई के एक 5 सितारा होटल में सात फेरे लिए। अंकिता लोखंडे छत्तीसगढ़ की बहू बन गई। अंकिता की शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कारोबारी विक्की जैन से हुई।