धमतरी में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया है...नक्सली वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दी है....!




धमतरी-
जिले लाल आंतक का खौफ अभी जारी है... नक्सली कंमाडर के एनकाउटंर बाद नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है. यही वजह है कि अब नक्सली अपना बदला लेने के लिए पुलिस की मुखबिरी के शक होने पर ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. नक्सलियों ने खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव के सीताराम नेताम की हत्या मुखबिरी के शक में कर दी है. फिलहाल पुलिस मर्गकायम कर मामले की जांच में जुट गई है...
धमतरी एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव में रहने वाले युवक सीताराम नेताम को नक्सलियों ने 16 जून की रात अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने बाद में उसकी हत्या कर दी थी. सुबह ग्रामीणों ने सीताराम की लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस को लाश के पास से एक पर्चा मिला है. जिसमें नक्सलियों ने साफ लिखा है कि 'कमांडर अजित को मरवाने में सीताराम ने पुलिस की मदद की थी. इसलिए उसे मौत की सजा दी जा रही है'. पुलिस ने सीताराम की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामले की जांच सहित इलाके में सर्चिग तेज कर दी है...