ग्राम लहपटरा गणेश विसर्जन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की संख्या में किया गया गणेश जी की विसर्जन।

ग्राम लहपटरा गणेश विसर्जन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की संख्या में किया गया गणेश जी की विसर्जन।

लखनपुर//✍️सितेश सिरदार(कुंवरपुर)

 

 

लखनपुर के ग्राम पंचायत लहपटरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश जी की विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ विसर्जन समारोह संपन्न हुआ। गणेश कमेटी एवं ग्राम वासियों की बुलावे पर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि अमित सिंह देव ,विशिष्ट अतिथि संभाग समन्वयक Aipc रणविजय सिंह देव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,सर्वप्रथम गांव के महादेव स्थल गणेश पंडाल पहुंच कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात पंचायत के शिव मंदिर गणेश पंडाल में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, भगवान श्री गणेश जी की विसर्जन के शुभ अवसर पर मटकी फोड़,जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,अतिथियों एवं ग्रामीणों के समक्ष कराया गया।

विजेताओं को संताअना पुरस्कार अतिथियों के द्वारा किया गया। इसके पश्चात गणेश जी की मूर्ति विसर्जन हेतु पूरे ग्राम में भ्रमण कर विसर्जित श्याम घुंघटा नदी में किया गया।

 इस दौरान लखनपुर आए अतिथि शैलेंद्र गुप्ता, लहपटरा प्रभारी, सिरकोतंगा उपसरपंच सत्येंद्र राय , भरतपुर गोरता उपसरपंच मुकेश ,वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडे, सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, राम सुजान द्विवेदी, यूथ कांग्रेश कार्यकर्ता अजर राम चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी अमरेश राजवाड़े, नंदेश्वर राजवाड़े, कृष्णा राजवाड़े,गणेश सार्वजनिक विसर्जन युवा कमेटी के राधे राजवाड़े, गोपेंद्र रजवाड़े चयन,शुभम राजवाड़े,परमानंद राजवाड़े,अजय राजवाड़े,विक्रम राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, राजीव निषाद,विक्रम, तेज राजवाड़े, पारस रजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, रमेश राजवाड़े,भारत, शैलेंद्र, सुजीत, लक्की, शिवकुमार, गिरवर, जितेंद,धनी, श्रीराम,योगेंद्र,जनार्दन एवं अन्य युवा और ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।