CG ब्रेकिंग: वैक्सीन नही तो सदन में प्रवेश नही.... स्पीकर महंत की दो टूक, “जिस विधायक को वैक्सीन नही... उसको सत्र में प्रवेश नही”..... कही ये बड़ी बात.....

CG ब्रेकिंग: वैक्सीन नही तो सदन में प्रवेश नही.... स्पीकर महंत की दो टूक, “जिस विधायक को वैक्सीन नही... उसको सत्र में प्रवेश नही”..... कही ये बड़ी बात.....

रायपुर। विधानसभा का पावस सत्र आगामी 26 जुलाई से शुरु हो रहा है, इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधायकों को वैक्सीन लगवाने पर ही प्रवेश की व्यवस्था दी है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि “कोरोना सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विधायकों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है..यदि वैक्सीन नही तो सत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।”

 

विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आगे कहा “देश प्रदेश बल्कि विश्व कोरोना से जूझ रहा है,हम अभी दूसरी वेव से पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं, वैज्ञानिकों की चेतावनी आ गई है कि तीसरी लहर आनी है.. यह हमारी जवाबदेही है कि हम वैक्सीन लगाएँ और सुरक्षा उपायों का पालन करें.. विधानसभा में कोरोना सतर्कता को लेकर ही मैंने यह व्यवस्था दी है।”

 

विदित हो कि बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आग्रह किया था कि, सत्र शुरु होने के पहले यदि किसी सदस्य ने वैक्सीन नही लगाई है तो वे लगवा लें। पहली लग चुकी है तो दूसरी लगवा लें। 

 

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधान सभा के मानसून सत्र के पूर्व सभी विधायकों से अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण कराने हेतु पत्र प्रेषित किया था। उल्लेखनीय है कि-छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र दिनांक 26 जुलाई से 30 जुलाई तक आहूत किया गया है। इस सत्र में कुल 05 बैठकें होगी।

 

सभी विधायकों को प्रेषित पत्र में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उल्लेख किया है कि- विगत सत्रों की भांति इस सत्र में भी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभा-गृह एवं विधान सभा परिसर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने महामारी से बचाव हेतु निर्धारित गाईड लाईन के पालन के साथ ही टीकाकरण को एक सशक्त माध्यम बताया हैं।