CG- एक ही परिवार के 4 की लाश BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या.... पति ने फांसी और पत्नी ने मासूमो के साथ कुएं में कूदकर दी जान.... दंपत्ति ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी.... फैली सनसनी.......

CG- एक ही परिवार के 4 की लाश BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या.... पति ने फांसी और पत्नी ने मासूमो के साथ कुएं में कूदकर दी जान.... दंपत्ति ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी.... फैली सनसनी.......

राजनांदगांव 26 अक्टूबर 2021। एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पति का फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला है। वहीं पत्नी और दो बच्चों की लाश कुएं में मिली है। पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। उसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामला राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के करमतरा गांव का है।

डोमेन लाल साहू नामक ग्रामीण युवक और उसकी पत्नी वेदिका साहू ने 2 और 4 साल के मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। डोमेन लाल ने शाम को जहां घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी वही पत्ती ने घर के बाड़ी में स्थित दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस लोमहर्षक घटना से गांव में शोक का माहौल बन गया। लालबाग पुलिस के अफसर गांव में पहुंचकर हादसे की वजह को लेकर पतासाजी कर रहे है। 

एएसपी प्रज्ञा मेश्राम और थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल जानकारी ली जा रही है। करमतरा में परिवार के आत्महत्या की घटना के संबंध में पुलिस रिश्तेदारों और ग्रामीणों से जानकारी जुटा रही है। मृतकों में डोमेन लाल साहू 31, वेदिका साहू 27 साल, काव्य साहू 4 साल और पीयूष साहू 2 साल शामिल है। करमतरा गांव में एक परिवार के आत्महत्या करने की घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।