CG- कैंची, हथौड़ी और पत्थर से पत्नी को मार डाला: मायके छोड़ने के लिए निकला था पति, फिर हुआ ये
Husband killed wife with scissors, hammer and stone




नयाभारत डेस्क। अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। चरित्र शंका पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई। कैंची, हथौड़ी एवं पत्थर से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। बलौदाबाजार जिले के थाना गिधपुरी क्षेत्र का मामला है। दिनांक 14.10.2024 को सूचना मिली कि ग्राम जुनवानी पुराना पत्थर खदान के पास एक महिला की हत्या कर दी गई है।
महिला की हत्या उसके आरोपी पति धीरज रात्रे द्वारा प्राणघातक हमला कर की गई है। सूचना पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 113/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा सर्वप्रथम घटनास्थल पहुंच संपूर्ण इलाके का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। घटनास्थल से एक कैंची, एक टूटा हुआ हथौड़ा, खून लगा पत्थर, मृतिका का सामान एवं एक मोटरसाइकिल मिला, जिसे विधिवत जब्त किया गया है।
प्रकरण में गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति धीरज रात्रे को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर पत्नी को मायके छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल के माध्यम से जाते हुए चरित्र शंका पर कैंची, हथौड़ा एवं पत्थर आदि से अपनी पत्नी पर गंभीर वारकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी धीरज रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तेलासी थाना गिधपुरी को आज दिनांक 14.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।