50 नये स्कूल BIG ब्रेकिंग: CM भूपेश का बड़ा फैसला.... स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय.... राज्य में खुलेंगे 50 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल….CM भूपेश ट्वीट कर बोले….
50 new schools BIG breaking: Big decision of CM Bhupesh.... Big decision taken regarding Swami Atmanand School रायपुर : शैक्षणिक सत्र जून-2022 से खुलेंगे 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर की घोषणा आत्मानन्द अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन के रुझान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय




50 new schools BIG breaking: Big decision of CM Bhupesh.... Big decision taken regarding Swami Atmanand School
रायपुर : शैक्षणिक सत्र जून-2022 से खुलेंगे 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर की घोषणा आत्मानन्द अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन के रुझान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय
प्रदेश में इस वक्त 171 इंग्लिश मीडिया स्कूल संचालित हो रहे हैं, 50 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालित होने के बाद अब स्कूलों की संख्या बढाकर 221 हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां-जहां और भी जरूरत होती इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोला जायेगा।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिेया है कि नये सत्र से इन स्कूलों को संचालित करने के प्रर्याप्त व्यवस्था की जाये। आपको बता दें कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रोजेक्ट ने शिक्षा जगत में क्रांति ला दी है।