CG- टाइल्स कटर से पत्नी के कई टुकड़े: कैरेक्टर पर था शक... नकली नोट के धंधे में पत्नी बन रही थी रोड़ा... गला घोंटकर ली जान... डाल दिया टंकी में... जघन्य हत्या का राज छिपाने फैलाई पत्नी के भागने की अफवाह.....
Husband killed his wife, cut her into pieces, Fake currency printing machine found in house, Dead body of woman found in pieces inside water tank, Husband arrested, Bilaspur




Husband killed his wife, cut her into pieces, Fake currency printing machine found in house, Dead body of woman found in pieces inside water tank, Husband arrested
Bilaspur: नकली नोट छापने, खपाने एवं अपनी ही पत्नि की जघन्य हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नकली नोट छापना मृतिका का मृत्यु का कारण बना। नकली नोट की सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान मृतिका का हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा मृतिका की गला दबाकर हत्या किया गया। हत्या करने बाद आरोपी द्वारा ग्राइंडर कटर मशीन से मृतिका के हाथ पैर को काटकर जलाने का प्रयास किया। आरोपी मृतिका की लाश को सिंटेक्स पानी टंकी में छिपाकर रखा था। आरोपी के कब्जे से 200 के 07 एवं 500 के 03 नकली नोट जप्त किया गया। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का मामला है।
पवन सिंह ठाकुर निवासी गीतांजली नगर उसलापुर के घर में नकली नोट बनाकर खपा रहा था। इस सूचना पर कार्यवाही करने पर संदेही पवन सिंह ठाकुर के घर से नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जिराक्स पेपर, कलर, 200 एवं 500 का नकली नोट एवं अन्य सामाग्री आरोपी के कब्जे से घर में मिला। घर की तलाशी लेने पर बाथरूम के बगल कमरे में रखे एक सफेद रंग के जब पानी टंकी के ढक्कन को खोलकर देखने पर क्षत विक्षत लाश प्राप्त हुआ। जिसकी सूचना थाना प्रभारी सकरी को प्राप्त होने पर तत्काल हमराह स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ।
घटना स्थल पहूँचकर आरोपी पवन सिंह ठाकुर से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा दिनांक 06.01. 2023 को ही प्रातः करीब 06.00 बजे के आसपास अपनी पत्नि की गला घोटकर हत्या कर दिया था तथा लाश को छिपाने के लिये बाजार से एक सफेद रंग का सिटेक्स पानी टंकी एवं एक ग्राइंडर कटर मशीन को खरीदकर लेकर आया एवं किसी को हत्या के संबंध में जानकारी ना हो, इस कारण से अपने पत्नि के शव को ग्राइंडर मशीन से पैर हाथ को अलग-अलग काटकर दोनो हाथ पैर को जलाने का प्रयास किया।
जलाने के कारण बदबू होने से डर के कारण पूनः दोनो हाथ पैर को उठाकर पॉलिथिन एवं सेलोटेप से लपेटकर अपने घर के ही कमरे में गद्दे में लपेटकर रख लिया एवं धड़ को पानी टंकी में डालकर पॉलिथिन से ढँककर ढक्कन को बंद कर देना बताया। हत्या करने के कारण के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने द्वारा संचालित नकली नोट छापने एवं बेचने के कारोबार में बाधा डालने तथा चरित्र शंका के कारण अपनी पत्नि सती साहू की हत्या करना स्वीकार किया।
सती साहू पति पवन सिंह ठाकुर उम्र 28 साल के शव को पोस्ट मार्टम हेतु विधिवत सिम्स मरच्युरी में रखवाया गया तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया। आरोपी से बारिकी से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया एवं मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से उसके घर से नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जिराक्स पेपर, कलर, 200 एवं 500 का नकली नोट एवं असली नोट, एक नग ग्राइंडर कटर मशीन व अन्य सामाग्री को विधिवत समक्ष गवाही जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
पवन सिंह पिता दिलीप सिंह साकिन पंडरिया रोड तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हाल मुकाम गीताजली नगर फेस 01 निर्दोष केरकेट्टा का मकान उस्लापुर थाना सकरी बिलासपुर द्वारा नकली नोट छापने, खपाने एवं नकली नोट के उपकरण कब्जे में रखना पाये जाने से तथा अपनी पत्नि की जघन्य हत्या करने से आरोपी के विरूद्ध मौके पर मर्ग चाक कर धारा 489-ए, 489-बी, 489-सी, 489-डी, 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा न्यायालय के सक्षम रिमाण्ड हेतु पेश किया जाता है।