CG - पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला: पति ने चाकू से गले, सीने, गाल और हाथ को गोदा... फिर जो हुआ....
Husband attacks wife with knife




Husband attacks wife with knife
बलौदाबाजार। चाकू से वार कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सुहेला थाना क्षेत्र का मामला है। कुती घृतलहरे शादी होकर ग्राम गातापार गई थी। पति नरेन्द्र धृतलहरे द्वारा मारपीट कर झगडा करने से मायके आई थी। नरेन्द्र घृतलहरे घर आकर पत्नी को मेरे साथ नहीं जा रही है कहकर अश्लील गंदी गंदी गालियां देकर अपने कमर में छिपाकर रखे चाकू को निकालकर जान से खतम कर दूंगा कहकर कुती घृतलहरे के उपर प्राणघातक हमला कर उसके गला, छाती के उपर तथा, दाहिना गाल, दाहिना हाथ के उंगली में चाकू से मारकर चोट पहुंचाया।
कुंती घृतलहरे का काफी खुन बहा और पति मारपीट कर चाकू को घर में ही फेंक कर भाग गया। रिपोर्ट पर आरोपी नरेंन्द्र धृतलहरे निवासी गातापार थाना पलारी के विरूध्द अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 294,506,307 भा.द.वि. पंजीबध्द किया गया। आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस विशेष टीम गठित कर आरोपी के मिलने के संभावित पता सकुनत ग्राम गातापार थाना पलारी क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर, आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपी के विरुध्द विधि अनुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश की जा रही है।