CG- घुसखोर SDO गिरफ्तार : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई,SDO डेढ़ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...कार्रवाई से मचा हड़कंप...
एसीबी ने आज घूसखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने PHE विभाग के अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम रमेश मरावी है, जो छुईखदान PHE में SDO के पद पर पदस्थ हैं।




खैरागढ़ 4 अप्रैल 2024। एसीबी ने आज घूसखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने PHE विभाग के अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम रमेश मरावी है, जो छुईखदान PHE में SDO के पद पर पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ बिल के भुगतान के एवज में वो रिश्वत ले रहे थे।
ACB की टीम ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बिल भुगतान के एवज में एसडीओ कमीशन मांग रहे थे। जिसके बाद एसडीओ की एसीबी में ठेकेदार ने शिकायत कर दी। मामला छुईखदान के लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग उप खंड छुईखदान का है। क्षेत्र में नल जल योजना के करोडो रुपये के कार्य चल रहे है, पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजेश मरावे को ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।