Homemade Toner : चेहरे में जम गए है दाग और गन्दगी, तो अपनायें घर का बना यह टोनर, दमक-चमक उठेगा चेहरा...
Homemade Toner: Stains and dirt have accumulated on the face, so adopt this homemade toner, the face will glow... Homemade Toner : चेहरे में जम गए है दाग और गन्दगी, तो अपनायें घर का बना यह टोनर, दमक-चमक उठेगा चेहरा...




Homemade Toner :
नया भारत डेस्क : टोनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो चेहरे के लिए अच्छा साबित होता है लेकिन कम ही लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. असल में टोनर को फेस वॉश के बाद लगाया जाता है. फेस वॉश कर लेने के बाद टोनर रूई में डालकर चेहरे पर मला जाता है. इससे चेहरा धोने के बाद भी त्वचा पर जो गंदगी बचती है वो टोनर से दूर हो जाती है. टोनर स्किन की गंदगी ही नहीं हटाते बल्कि इनसे त्वचा से एक्सेस ऑयल भी हटता है और ओपन पोर्स की दिक्कत दूर होती है. (Homemade Toner)
How To Make Toner At Home
टोनर को बाजार से भी खरीदा जाता है और घर पर भी टोनर बनाए जा सकते हैं. टोनर के इस्तेमाल से त्वचा के छिद्रों में गंदगी जमी नहीं रहती है और यह पोर्स को साफ करके जरूरत से ज्यादा बड़े छिद्रों को कम भी करते हैं. टोनर्स यूं तो हर स्किन टाइप के लिए अच्छे हैं लेकिन इनका बेहतरीन असर एक्ने वाली स्किन और ऑयली स्किन पर सबसे अच्छा दिखता है. यहां जानिए घर पर किस तरह बनाया जा सकता है त्वचा के लिए टोनर. (Homemade Toner)
चावल का टोनर
ड्राई स्किन के लोग इस टोनर को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे को निखारने और दाग-धब्बे हटाने में इस टोनर का खासतौर से अच्छा असर दिखता है. टोनर बनाने के लिए एक कप चावल को कुछ देर पानी में भिगोकर रखें. इस पानी को छानकर शीशी में भर लीजिए. चेहरे पर इस राइस टोनर (Rice Toner) का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है. (Homemade Toner)
ग्रीन टी का टोनर
ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और त्वचा पर मॉइश्चर लॉक करने में मदद करती है. इसके इस्तेमाल से एक्सेस ऑयल कम होता है और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का भी सफाया हो जाता है. ग्रीन टी से टोनर बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स लेकर उन्हें एक कप पानी में डालकर उबाल लीजिए. उबल जाने पर इस पानी को ठंडा कीजिए और छानकर किसी भी शीशी में भर लीजिए. फेस वॉश (Face Wash) करने के बाद इस ग्रीन टी टोनर को रूई या कॉटन पैड पर डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं. (Homemade Toner)
नीम का टोनर
नीम का टोनर औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इस टोनर का इस्तेमाल एंटी-बैक्टीरियल गुण पाने के लिए किया जा सकता है. टोनर बनाने के लिए 6 से 7 नीम के पत्तों को उबालिए. लगभग आधे घंटे बाद आंच बंद करके इस पानी को ठंडा करके शीशी में डाल दीजिए. बस तैयार है आपका नीम का टोनर. इसे फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है. (Homemade Toner)