CG- हिस्ट्रीशीटर की बेदम पिटाई VIDEO: सरेआम हिस्ट्रीशीटर की बल्ले से पिटाई, दो युवकों ने बेट व बेसबॉल से बीच सड़क में बेदम पीटा, दिल-दहला देने वाला वीडियो आया सामने….
History-sheeter beaten up VIDEO: Publicly beaten up history-sheeter with bat बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लगता है अब जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में कम हो गया है, तभी तो पिटाई के नये नए वीडियो आये दिन सामने आते रहते है।




History-sheeter beaten up VIDEO: Publicly beaten up history-sheeter with bat
बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लगता है अब जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में कम हो गया है, तभी तो पिटाई के नये नए वीडियो आये दिन सामने आते रहते है। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को दो लोग बैट और बेस बॉल से पीटते ही दिखाई दे रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
देखे विडियो
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सकरी का रहने वाला विक्की पांडेय आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने, घर में आग लगाने जैसे कई आपराधिक केस दर्ज है। ऐसे ही केस में वह जेल में था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है। जेल से बाहर आने के बाद तीन दिन पहले रात में उसका मगरपारा में कुछ युवकों से विवाद हो गया, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने मौका पाकर उसे बीच चौक में पकड़ लिया । इसके बाद उसे बाइक से नीचे गिराया और क्रिकेट बैट, स्टिक और बत्तों से जमकर पीटा।
बताया जा रहा है कि युवक रात में घूमने निकले थे। तभी मगरपारा में विक्की पांडेय ने उन्हें रोक लिया और युवकों से रंगदारी करने लगे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर वह झगड़ा करने लगा। इससे गुस्साए युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया इन युवकों ने विक्की को घेरकर पीटना शुरू किया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने घेरकर उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान VIDEO भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।