HiGreen Carbon IPO : इस कंपनी के IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया तहलका, 2 दिन में 25 गुना सब्सक्रिप्शन, जाने डिटेल...

HiGreen Carbon IPO: This company's IPO created a stir in the gray market, 25 times subscription in 2 days, know the details... HiGreen Carbon IPO : इस कंपनी के IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया तहलका, 2 दिन में 25 गुना सब्सक्रिप्शन, जाने डिटेल...

HiGreen Carbon IPO : इस कंपनी के IPO ने  ग्रे मार्केट में मचाया तहलका, 2 दिन में 25 गुना सब्सक्रिप्शन, जाने डिटेल...
HiGreen Carbon IPO : इस कंपनी के IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया तहलका, 2 दिन में 25 गुना सब्सक्रिप्शन, जाने डिटेल...

HiGreen Carbon IPO :

 

नया भारत डेस्क : हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट से गुड न्यूज है। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जो निवेशक इस आईपीओ पर अबतक दांव नहीं लगा पाए हैं उनके पास सोमवार को एक और मौका रहेगा। बता दें, हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) का प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं – (HiGreen Carbon IPO)

क्या है जीएमपी? (Hi-Green Carbon IPO GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 135 रुपये के आस-पास हो सकती है। जिससे योग्य निवेशकों को पहले दिन ही आईपीओ 80 प्रतिशत का फायदा करवा सकता है। (HiGreen Carbon IPO)

दूसरे दिन 25 गुना सब्सक्रिप्शन (Hi-Green Carbon IPO Subscription)

हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) को दूसरे दिन 25.46 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल कैटगरी में 36.56 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 10.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। दो दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान अबतक हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) को 8.67 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो चुका था। (HiGreen Carbon IPO)

क्या है लॉट साइज (Hi-Green Carbon IPO Lot Size)

हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) का लॉट साइज 1600 शेयरों का तय हुआ था। यानी किसी निवेशक को कम से कम 1,20,000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही होगा। कंपनी का तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर 2023 को किया जाएगा। वहीं, शेयर बाजार में हाई ग्रीन कार्बन आईपीओ (Hi-Green Carbon IPO) की लिस्टिंग 4 अक्टूबर 2023 को हो सकती है। (HiGreen Carbon IPO)