Highlights: वाराणसी जिला निर्वाचन ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए निमंत्रण पत्र छपवाया है वाराणसी जिला प्रशासन 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान के लिए।

Highlights: वाराणसी जिला निर्वाचन ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए निमंत्रण पत्र छपवाया है वाराणसी जिला प्रशासन 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान के लिए।

NBL, 06/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,... Highlights वाराणसी जिला निर्वाचन ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए निमंत्रण पत्र छपवाया है वाराणसी जिला प्रशासन 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं छपे हुए निमंत्रण पत्र में मतदान की दिन और तारीख को भी अंकित किया गया है, पढ़े विस्तार से...। 

वाराणसी: यूपी चुनाव 2022 के आखिरी चरण में होने वाला मतदान सोमवार 7 मार्च को संपन्न होगा।

इसके लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने व्यापक तौर पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।

वाराणसी का जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला रहा है। ऐसे में मतदान से एक दिन पहले वाराणसी के जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में काशी की जनता को शामिल होने के लिए अपनी ओर से निमंत्रण पत्र छपवाया है। यह निमंत्रण पत्र ठीक वैसे ही जैसे की आम शादी-विवाह के मौके पर छपते हैं।

मतदान के लिए छपे निमंत्रण पत्र में वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लिखा गया है, "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को।" इसके बाद निमंत्रण पत्र में मतदान दिवस और तारीख को अंकित किया गया है, 'सोमवार , 7 मार्च 2022'। कार्ड में स्थान की जगह 'आपका मतदान केंद्र' लिखा है। निमंत्रण के निवेदक के तौर पर 'जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी' लिखा गया है।

इस आमंत्रण पत्र के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि मतदान सभी बालिग नागरिकों का राष्ट्रीय अधिकार है। ऐसे में वाराणसी जिला प्रशासन काशी की जनता से 7 मार्च को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहा है। प्रशासन काशी की जनता को बताना चाहता है कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। नागरिक बड़े पैमाने पर अपने घरों से निकलें और मतदान करें। इस मतदान के कारण ही उन्हें एक सशक्त और विकास परख सरकार मिलेगी।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी की आम जनता से कहा कि मतदाता सात मार्च को पूरे उत्साह और उमंग के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें और नई सरकार को चुनने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।