High cholesterol : भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द! पैरों में भी दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, तुरंत कराएं इलाज...

High Cholesterol: Do not ignore such leg pain even by mistake! Symptoms of high cholesterol are also seen in the feet, get treatment immediately... High cholesterol : भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द! पैरों में भी दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, तुरंत कराएं इलाज...

High cholesterol : भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द! पैरों में भी दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, तुरंत कराएं इलाज...
High cholesterol : भूलकर भी नजरअंदाज ना करें पैरों का ऐसा दर्द! पैरों में भी दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, तुरंत कराएं इलाज...

High cholesterol :

 

नया भारत डेस्क : शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल कई बीमारियों का कारण हो सकता है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. खासतौर पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही इसकी वजह से कोरोनरी आर्टरी डिजीज, स्ट्रोक होने का खतरा भी रहता है. ब्लड टेस्ट के जरिए हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल के कई अन्य लक्षण होते हैं. खासतौर पर पैरों में भी कोलेस्ट्रॉल के कुछ संकेत और लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में- (High cholesterol)

चुपचाप बढ़ता जाता है हाई कोलेस्ट्रॉल -

High cholesterol : उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है क्योंकि इसकी पहचान देर से होती है. हाई कोलेस्ट्रॉल के शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं जिन पर इंसान ज्यादा गौर नहीं कर पाता. इस वजह से यह शरीर में धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और जब इसका पता चलता है तब तक यह शरीर का भारी नुकसान कर चुका होता है. हालांकि अगर सावधानी बरती जाए और ध्यान दिया जाए तो हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है. (High cholesterol​​​​​​​)

क्लाडिकेशन -

क्लाउडिकेशन खून के बहाव में कमी की वजह से होने वाला दर्द है जो हाई कोलेस्ट्रॉल के सबसे महत्वपूर्ण लक्षणों में से एक है. यह स्थिति पैरों की मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और थकान पैदा करती है. यह अक्सर एक निश्चित दूरी चलने के बाद होता है और कुछ देर आराम करने के बाद दर्द दूर भी हो जाता है. क्लाउडिकेशन का दर्द ज्यादातर तांगों, जांघों, नितंबों, कूल्हों और पैरों में महसूस होता है. (High cholesterol​​​​​​​)

पैरों का ठंडा पड़ना -

यह हाई कोलेस्ट्रॉल का एक और आम संकेत है. अगर ज्यादा तापमान में भी आपको पैरों में ठंडक और कंपन महसूस होता है तो यह पेरिफेरल आर्टरी डिसीस का संकेत हो सकता है. हो सकता है कि यह स्थिति शुरू में आपको परेशान न करे लेकिन अगर यह लंबे समय तक रहती है तो इसमें और देरी न करें और अपने डॉक्टर से इसकी जांच करवाएं. (High cholesterol​​​​​​​)

पैरों की त्वचा के रंग और बनावट में बदलाव -

हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से रक्त वाहिकाओं में प्लाक जमा होने लगता है जो रक्त के प्रवाह को प्रभावित करता है. जब कुछ जगहों पर खून की आपूर्ति कम होती है तो यह उस विशेष अंग के समग्र कार्य और त्वचा की बनावट को प्रभावित करता है. ऐसे में अगर आप अपने पैरों की त्वचा की रंगत और बनावट में कुछ बदलाव देखते हैं और इसके पीछे कोई कारण नहीं मिलता है तो संभव है कि ऐसा हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हो रहा है. (High cholesterol​​​​​​​)