आमंत्रण में राजधानी पहुंचे हेमंत कश्यप ने मुख्यमंत्री के समक्ष बस्तर में स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर रखी बातें




सुकमा -छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर निवास पर आमंत्रित किया था ,ताकि वे समाज के इन अगुवाई करने वाले लोगों से सीधी बात कर सके।
उक्त जानकारी देते हुए बस्तर के युवा नेता एवं जिला मुरिया समाज की ओर से आमंत्रित हेमंत कश्यप ने कहा उक्त अवसर पर उनके द्वारा बस्तर प्राधिकरण द्वारा कनिष्ठ चयन बोर्ड द्वारा स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर शीघ्र भर्ती किए जाने की बात रखी गई। श्री कश्यप ने बताया कि जो जहां के निवासी हैं मुझे वही नौकरी दिए जाने को लेकर आश्वासन बातों को लेकर दिया गया है ।
श्री कश्यप ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को उद्योग से जोड़ने बैंक से लोन मिले इस बात को भी उन्होंने रखा वहीँ स्थानीय स्तर में महुआ इमली मक्का की कुटीर उद्योग लगाकर रोजगार देने की बात भी कही गई।