वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पेज इंडिया ने सर्वाइवल किट वितरित किया*

वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पेज इंडिया ने सर्वाइवल किट वितरित किया*
वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पेज इंडिया ने सर्वाइवल किट वितरित किया*
वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पेज इंडिया ने सर्वाइवल किट वितरित किया*
वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को हेल्पेज इंडिया ने सर्वाइवल किट वितरित किया*

नया भारत//लखनपुर/सितेश सिरदार:–

कोरोना महामारी के दूसरे चरण में बहुत सारे लोग प्रभावित हुए इस बार ग्राम भी प्रभावित हुए बिना नही रह सका । ऐसे समय मे लोगों के समक्ष स्वास्थ्य की समस्या के साथ साथ लाकडाउन होने से रोजगार भी बड़ी चुनौती बन कर सामने आई जिससे गरीब व मजदूर वर्ग की आजीविका की समस्या खड़ी हो गई । 

इस भीषण आपदा में सबसे बड़ी समस्या वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष रही । 

 

ऐसे भीषण समय मे पी एन्ड जी के सहयोग से हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई,अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठजनो को सुरक्षा किट जिसमे मास्क, साबुन तथा खाद्यान्न पैकेट जिसमे आंटा, शक्कर, तेल,पोहा, सोया बड़ी,दाल, हल्दी,मशाला,आदि मिलाकर कुल एक माह का खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया । हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख शुभांकर विस्वास जी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों हाथ की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सिनेशन अनिवार्य रूप से कराने पर बल दिए। पैकेट वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए स्वंय से पैकेट लेने की प्रक्रिया चलाई गई ताकि एक दूसरे के संपर्क में कोई न आए । 100 वरिष्ठ नागरिकों को सर्वाइवल किट देकर मदद करने का प्रयास किया गया । विकट समय मे हेल्पेज के सहयोग से सर्वाइवल किट पाकर वरिष्ठ नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर की और हेल्पेज का आभार व्यक्त किया । 

 

वितरण में उप संचालक श्री डीके राय ने अपने विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से वितरित करा हेल्पेज इंडिया, अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच को उक्त सहयोग के लिए धन्यवाद दिए। उक्त अवसर पर हेल्पपेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास, अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व ग्राम अधिकार मंच के संयोजक श्री राकेश राय उपस्थित रहे ।