Healthy Breakfast : एक साथ खाएं दूध और मुरमुरे, सेहत मिलेंगे कई चकाने वाले फायदे, जाने सेवन का तरीका...

Healthy Breakfast: Eat milk and puffed rice together, you will get many amazing health benefits, know the method of consumption... Healthy Breakfast : एक साथ खाएं दूध और मुरमुरे, सेहत मिलेंगे कई चकाने वाले फायदे, जाने सेवन का तरीका...

Healthy Breakfast : एक साथ खाएं दूध और मुरमुरे, सेहत मिलेंगे कई चकाने वाले फायदे, जाने सेवन का तरीका...
Healthy Breakfast : एक साथ खाएं दूध और मुरमुरे, सेहत मिलेंगे कई चकाने वाले फायदे, जाने सेवन का तरीका...

Healthy Breakfast: 

 

नया भारत डेस्क : नाश्ते में अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखें और थोड़ी से तैयारी से रहें तो आपको सुबह बिना नाश्ता किए हुए नहीं जाना पड़ेगा। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको मुरमुरा को ऐसे तैयार करके रखना है कि आप उसे दूध के साथ हेल्दी नाता बनाकर खा सकें। नाश्ते में मुरमुरा दूध खाने के लिए पहले दूध को गर्म करके रख लें और फिर इसमें मुरमुरा मिला लें। (Healthy Breakfast)

इसके बाद आपको करना ये है कि आप इसमें कुछ नट्स और ड्राई फ्रूट्स मिला लें और हल्का सा गुड़ डालकर खाएं। अगर आप बिना मिठास के इसे खाना चाहते हैं तो तब भी आप इसे खा सकते हैं। ये पेट के लिए पूरी तरह से स्वस्थ है और फाइबर से भरपूर है। इसके अलावा भी नाश्चते में आप  मुरमुरा दूध को अलग तरीके से भी खा सकते हैं। (Healthy Breakfast)

जैसे कि मुरमुरा को हल्का सा घी में भून लें और फिर इसमें दूध मिलाकर एक पैन पर चढ़ा दें। पूरी तरह से मुरमुरा पकने दें और फिर इसमें बाकी ड्राई फ्रूट्स और गुड़ मिला लें। फिर एक कटोरी में इसे रख लें और तब आराम से बैठकर इसे खाएं। इस प्रकार से ये मुरमुरा दूध आपके लिए हेल्दी होगा। ये पाचन क्रिया को तेज करता है और फिर आपका मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है। ये एनर्जी देता है जिसकी वजह से आपको दिनभर भूख नहीं लगेगी पर आपके शरीर में एनर्जी इतनी रहेगी कि आप दिनभर आराम से अपना काम कर पाएंगे। (Healthy Breakfast)