स्वास्थ्य जारूकता कार्यक्रम: श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वाधान में दीक्षा महिला समिति, एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सौजन्य से हुआ आयोजन
Health Awareness Programme organized Courtesy SECL Deepka Kshetra Shraddha Mahila Mandal Diksha Mahila Samiti




गेवरा दीपका। श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वाधान में दीक्षा महिला समिति, एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सौजन्य से स्वास्थ्य जारूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रगति नगर के ऑफिसर्स क्लब में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में कंपनी के चीफ ऑफ मेडिकल सर्विसेस डॉ० एमटी टिकास व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री रंजन पी साह, डॉ यू पी सिंह cmo उपस्थित रहे । इस अवसर पर दीक्षा महिला समिति के सौजन्य से एवं डॉ टिकास द्वारा संपादित पुस्तक "तनावमुक्त जीवनशैली एवं आप स्वस्थ्य कैसे रहे" का क्षेत्रीय स्तर पर विमोचन किया गया ।
इसके पश्चात डॉ टिकास द्वारा अपने जीवन को व्यसन-मुक्त, तनाव-मुक्त व रोग-मुक्त बनाने से संबंधित जानकारी, तनाव से होने वाली बीमारियों व स्वस्थ रहने की जीवनशैली पर प्रकाश डाला गया एवं लोगों की शंकाओ का समाधान किया गया ।
इस अवसर पर दीक्षा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अमिता रंजन के साथ समिति की सदस्याएं, समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।।