सरगुजा जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी नियुक्त हुए हलीम फिरदौशी जी
Halim Firdausi appointed district in-charge of Surguja District Kisan Congress Committee




अंबिकापुर - जय भारत सत्याग्रह आंदोलन दके तहत समस्त प्रदेश,जिला एंवम ब्लाक स्तर पर चलाए जा रहे वृहत जन जागृत एवम अभियान के परिप्रेक्ष्य एवम संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के सहयोग करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा छतीशगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमे सरगुजा जिले के जिला प्रभारी में माननीय हलीम फिरदौशी जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। माननीय हलीम फिरदौशी जी को एक और बड़ी दायित्व से पार्टी ने फिर परिपूर्ण कर दिया। माननीय हलीम फीरदौशी इसके साथ साथ पहले से ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महामंत्री बतौर बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं माननीय हलीम फिरदौशी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदैव अग्रसर रही है क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों गरीब भाईयो तक शासन द्वारा प्राप्त समस्त लाभों से माननीय हलीम फिरदौशी जी के द्वारा समस्त क्षेत्र के किसान भाइयों को लाभान्वित किया गया है। माननीय हलीम फिरदौशी जी के सरगुजा प्रभारी बनते के साथ ही सरगुजा जिले किसान कांग्रेस को एक नई राह और नई चाह मिल गई है माननीय हलीम फिरदौशी जी के नेतृत्व में निश्चित ही सरगुजा जिला किसान कांग्रेस कमेटी विकास की नई पथ पकड़ेगा एवम क्षेत्र के किसान भाइयों के साथ खड़ा रहेगा माननीय हलीम फिरदौशी जी ने कमेटी के लिए सदैव अपना तन मन और धन समर्पित किया है और निश्चित ही आगे भी इसी प्रकार कमेटी एवम पार्टी के लिए अपना योगदान देते रहेंगे