शानदार ऑफर : आज आसमान में उड़ें, कल किस्तों में करें टिकट का भुगतान, जानें- कौन सी एयरलाइन लेकर आई है इतना मस्त ऑफर?

शानदार ऑफर : आज आसमान में उड़ें, कल किस्तों में करें टिकट का भुगतान, जानें- कौन सी एयरलाइन लेकर आई है इतना मस्त ऑफर?

नईदिल्ली 8 नवम्बर 2021। विमानन कंपनी स्पाइजेट ने सोमवार को एक बड़ा फैसला करते हुए अपने ग्राहकों को एक नई सुविधा दी है। इसके तहत स्पाइसजेट से यात्रा करने वाले यात्री अब यात्रा टिकटों का भुगतान किस्तों में कर सकेंगे। ईएमआई के लिए ग्राहकों के पास तीन, छह और 12 किस्तों का ऑप्शन होगा।

 

स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने बताया कि ईएमआई (EMI) योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा. ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी.

स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है.विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के 3 महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ ले सकेंगे। कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से वेरिफाई करना होगा। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID) से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी।