Govt Job : युवाओं के पास है सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 1100 पदों पर निकली है जाॅब, यहां से करें आवेदन...
Govt Job: Youth have a golden opportunity to get a government job! Jobs are available for 1100 posts, apply from here... Govt Job : युवाओं के पास है सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 1100 पदों पर निकली है जाॅब, यहां से करें आवेदन...




Govt jobs 2024 :
नया भारत डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने अनुबंध (ग्रेड- II) पर जूनियर तकनीशियन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 16 जनवरी 2024 तक ही आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जनवरी 2024 से ही शुरू है. आवेदन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा.
जूनियर तकनीशियन के 1100 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमे इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर और इलेक्ट्रीशियन तकनीशियन के पद शामिल हैं. कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. (Govt jobs 2024)
आवेदन की योग्यता व उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी को 3 वर्ष और एससी एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. (Govt jobs 2024)
इन स्टेप्स में करें आवेदन
- ECIL आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाएं.
- होम पेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करें.
- यहां JTC (ग्रेड- II) अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें.
ECIL Recruitment 2024 notification
आवेदन करते समय कैंडिडेट को 10वीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के फोटो की स्कैन काॅपी अपलोड करनी होगी. अधिक संंबंधित जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने समय वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी दी दर्ज करें. (Govt jobs 2024)
कैसे होगा चयन?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तैयारी की जाएगी. (Govt jobs 2024)