NEET PG Seats: खुशखबरी : 22 राज्यों में बढ़ेंगी मेडिकल की 5,930 सीटें, 1 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, देखें कहां कितनी...

NEET PG Seats: Good News: 5,930 medical seats will increase in 22 states, counseling will start from September 1, see where... NEET PG Seats: खुशखबरी : 22 राज्यों में बढ़ेंगी मेडिकल की 5,930 सीटें, 1 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, देखें कहां कितनी...

NEET PG Seats: खुशखबरी : 22 राज्यों में बढ़ेंगी मेडिकल की 5,930 सीटें,  1 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, देखें कहां कितनी...
NEET PG Seats: खुशखबरी : 22 राज्यों में बढ़ेंगी मेडिकल की 5,930 सीटें, 1 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, देखें कहां कितनी...

NEET PG Seats :

 

नीट पीजी 2022 परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे। यह जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों ने कहा कि पीजी काउंसलिंग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग आयोजित करेगी।

उन्होंने कहा कि सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम (सीएसएस) के तहत राज्य मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा। वहां मेडिकल पीजी सीटें बढ़ेंगी और नए पीजी विषय शुरू होंगे। इसके तहत दो चरणों में 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 5930 सीटों को मंजूरी दी गई है। (NEET PG Seats)

फेज- 1: NEET PG Seats

  • राज्य और स्वीकृत पीजी सीटों की संख्या
  • असम- 143
  • आंध्र प्रदेश- 410
  • बिहार- 199
  • चंडीगढ़- 48
  • छत्तीसगढ़- 79
  • गोवा- 124
  • गुजरात- 86
  • हिमाचल प्रदेश- 17
  • जम्मू और कश्मीर- 127
  • झारखंड- 102
  • केरल- 150
  • मध्य प्रदेश- 203
  • महाराष्ट्र- 692
  • उड़ीसा- 107
  • पंजाब- 87
  • राजस्थान- 297
  • तेलंगाना- 279
  • त्रिपुरा- 115
  • उत्तराखंड- 62
  • उत्तर प्रदेश- 265
  • पश्चिम बंगाल- 466
  • कुल 4058

फेस II: NEET PG Seats

  • राज्य और स्वीकृत पीजी सीटों की संख्या
  • बिहार- 115
  • राजस्थान- 977
  • कर्नाटक- 70
  • गुजरात- 64
  • मध्य प्रदेश- 646
  • कुल 1872

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए डीएनबी की पात्रता को फैकल्टी के पद पर नियुक्ति को मान्यता दे दी गई है। सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉग बनाकर 75 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। (NEET PG Seats)

नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग 1 सितंबर से… 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नीट-पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेज और केंद्रीय व डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि पीजी काउंसलिंग सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अखिल भारतीय कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी। (NEET PG Seats)