CG BIG NEWS : एक्शन में राज्य सरकार , आंदोलनरत संविदाकर्मियों पर गिरी गाज…इन अधिकारियों को नौकरी से हटाया गया… एक माह का वेतन देकर राज्य सरकार ने की छुट्टी…देखे आदेश….

Govt Fired MGNREGA Officer In action, the state government fell on the agitating contractual workers…these officers were removed from their jobs रायपुर. छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को 62 दिन पूरे हो गए हैं. अब शासन ने मनरेगा योजना में कार्य करने वाले 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी है.

CG BIG NEWS : एक्शन में राज्य सरकार , आंदोलनरत संविदाकर्मियों पर गिरी गाज…इन अधिकारियों को नौकरी से हटाया गया… एक माह का वेतन देकर राज्य सरकार ने की छुट्टी…देखे आदेश….
CG BIG NEWS : एक्शन में राज्य सरकार , आंदोलनरत संविदाकर्मियों पर गिरी गाज…इन अधिकारियों को नौकरी से हटाया गया… एक माह का वेतन देकर राज्य सरकार ने की छुट्टी…देखे आदेश….

Govt Fired MGNREGA Officer In action, the state government fell on the agitating contractual workers

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को 62 दिन पूरे हो गए हैं. अब शासन ने मनरेगा योजना में कार्य करने वाले 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी है. इनके बदले नियमित परियोजना अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इस आदेश के बाद आंदोलनरत संविदाकर्मियों में खासी नाराजगी है.(Govt Fired MGNREGA Officer In action)

 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनातर्गत सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थपना किये जाने के फलस्वरूप सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) की आवश्यक्ता नहीं होने के कारण सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) की सेवाएं “ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्त) नियम 2012 की कंडिका 11(5) के अनुसार एक माह का वेतन देकर समाप्त की जाती है।(Govt Fired MGNREGA Officer In action)

 

मनरेगा कमिश्नर की तरफ से इस बाबत 19 जिलों में नये अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है। एक साथ इतनी बडी संख्या में मनरेगा आंदोलनकर्मियों की बर्खास्तगी की खबर से हड़कंप मच गया है। (state government fell on the agitating contractual workers)

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में प्रदेश भर के मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व रोजगार सहायक चार अप्रैल से हड़ताल पर हैं। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डेलिगेशन टीम ने मुलाकात के बाद 6 मई को पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। बावजूद कर्मचारी हड़ताल से हटने को तैयार नहीं थे।(state government fell on the agitating contractual workers)

 

6-Jun-02-2022-1