श्रद्धा महिला मंडल दवारा शासकीय प्राथमिक शाला, लिंगियाडीह में सामान प्रदाय किया गया

Goods were supplied by Shraddha Mahila Mandal to Government Primary School Lingiyadih

श्रद्धा महिला मंडल दवारा शासकीय प्राथमिक शाला, लिंगियाडीह में सामान प्रदाय किया गया
श्रद्धा महिला मंडल दवारा शासकीय प्राथमिक शाला, लिंगियाडीह में सामान प्रदाय किया गया

लोककल्याण कार्य में अग्रणी भूमिका निभानेवाली श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा आदरणीया पूनम मिश्रा ने अपने सहयोगी संगीता कापरी के साथ आज दिनांक 31/01/2023 को शासकीय प्राथमिक शाला, लिंगियाडीह, जिला बिलासपुर विद्यालय में 30 नग बेंच और 30 नग टेबल सहयोग में दिया। 118 विद्यार्थियों की क्षमता वाले विद्यायल में बच्चों की सुचारू रूप से पढ़ाई में मदद हेतु यह परोपकारी कार्य सराहनीय है । इस कल्याणकारी कार्य के समय कमिटी की सचिव श्रीमती सुष्मिता मांझी के साथ डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, सविता अग्रवाल, शाइनी जॉर्ज, शालू साहू, संगीता शुक्ला, सुनीता श्रीवास्तव, श्रीदेवी पिल्लई, सरिता सिंह, सुनीता सरकार, श्रीजा महादेवन, सागरिका पटनायक, पूनम सिंह मौजूद थी।

वैष्णव जन तो तैने कहिए, जाने पीर पराई रे! जरूरतमंदों के मदद में श्रद्धा महिला मंडल के ये उठे हाथ वैष्णव जन भावना की एक छोटी पर प्रभावकारी संदेश है । इस संदर्भ में मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा का लगातार जारी प्रयास मुक्त कंठ से प्रशंसनीय है ।