Employees News: कर्मचारियों के मानदेय पर बड़ी अपडेट, जल्द होगी वृद्धि, विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, खाते में इतनी बढ़ेगी राशि…
good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase up to rs 4000 in-l account राज्य सरकार (Sttae government) जल्द ही कर्मचारियों (employees) को बड़ा तोहफा देने जा रही है




good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase up to rs 4000 in account
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (Sttae government) जल्द ही कर्मचारियों (employees) को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल लंबे समय के बाद उनके वेतन में वृद्धि (salary increment) देखने को मिलेगी। इसके लिए विभाग (department) ने तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है। मंत्री के आदेश के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं प्रस्ताव को वित्त विभाग भेजा जाएगा। जिससे सहमति मिलने के बाद इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा।
दरअसल झारखंड सरकार ने बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत मनरेगा कर्मचारियों (Mgnrega Employees) के वेतन में लंबे समय के बाद वृद्धि होगी। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। मंत्री आलमगीर आलम द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए गए थे। वही सहमति होने के बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जाएगा। इस वेतन वृद्धि में रोजगार सेवकों पर ज्यादा फोकस किया गया है।(good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase)
बता दे रोजगार सेवकों को मानदेय 9500 रूपए ही प्राप्त होते हैं। जिसके लिए उन्हें सम्मानजनक मानदेय उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। तैयार हुए प्रस्ताव की माने तो सहायक अभियंता और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के मानदेय में 10 से 12 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।(good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase)
ज्ञात हो कि झारखंड में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 19500 रूपए मानदेय उपलब्ध कराए जाते हैं। जबकि सहायक अभियंता को भी मानदेय 20 हजार के करीब है। वहीं विभाग द्वारा मनरेगा कर्मचारियों के लिए मानदेय में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। इतना ही नहीं मनरेगा कर्मचारी को बीमा पॉलिसी का भी लाभ दिया जाएगा। इसके लिए रास्ता निकाला जा रहा है।(good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase)
ज्ञात हो कि मनरेगा कर्मचारी लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे थे। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा मनरेगा कर्मचारी के आश्रितों को मुआवजा देने की सुविधा भी दी जा सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय सराहनीय है।(good news for employees honorarium hike soon department has prepared a proposal amount will increase)