सोना-चांदी दोनों के गिरे भाव: खरीदने का सुनहरा मौका.... सोने-चांदी के दामों में हुई बड़ी गिरावट.... यहां देखें लेटेस्ट रेट.....




रायपुर। सोना-चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखने को मिले। भारतीय बाजार में आज सोने के भाव में गिरावट का रुख रहा। गोल्ड 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज कमी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 65,916 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज गोल्ड के दाम में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ।
सोने की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 123 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव आज 46,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,800 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमत में भी आज गिरावट दिखाई दी। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 206 रुपये की कमी के साथ 65,710 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में आज खास बदलाव नहीं हुआ और ये 25.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
गोल्ड की कीमत में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर लगातार दबाव बना होने से उठापटक जारी है। ऐसे में निवेशक अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वीपी कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग में होने वाले फैसलों के इंतजार में सतर्कता बरत रहे हैं।