बीच सड़क पर युवती की गुंडागर्दी VIDEO: गाड़ी टकराने पर युवती को आया गुस्सा.... बीच चौराहे ट्रैफिक रोक युवती ने युवक को पीटा.... पहले मारी टक्कर फिर युवक को पीटा.... देखिए दबंग गर्ल की दादागिरी का VIDEO......




...
डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीच चौराहे एक युवक की पिटाई करती युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। खुद युवती की गलती होने पर दबंग गर्ल ने सरे राह युवक को पीट दिया। विडियो में देखा जा सकता है की घटना के दौरान पूरी तरह से ट्रैफिक रुका हुआ है। कार से निकलकर एक युवती ने बाइक सवार युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया। यह घटना चूनाभट्टी पुलिस थाने के बिल्कुल नजदीक की है। जहां सड़क में विवाद होने पर युवती ने युवक की पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि युवती हेडफोन लगाकर वाहन चला रही थी जैसे ही उसने सामने वाले युवक को टक्कर मारी उससे माफी मांगने की बजाय उलटा भड़क गई और बेकसूर लड़के को बीच सड़क पर कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने लगी। हालांकि गलती न होते हुए भी पीड़ित युवक दबंग युवती से माफी मांगता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाड़ी टकराने पर गलती लड़की की थी, लेकिन युवती गाड़ी से उतरी और पूरे हादसे की वजह युवक को बताते हुए पिटाई कर दी।
देखें वीडियो