Goat Farm Business: सरकार बकरी पालन के लिए दे रही 90% सब्सिडी, हर महीने कमायें लाखों रूपये तक का मुनाफा...
Goat Farm Business: Government is giving 90% subsidy for goat farming, earn profit up to lakhs of rupees every month... Goat Farm Business: सरकार बकरी पालन के लिए दे रही 90% सब्सिडी, हर महीने कमायें लाखों रूपये तक का मुनाफा...




Goat Farm Business :
नया भारत डेस्क : आजकल कई पढ़े-लिखे युवा इस काम को प्रोफेशनली करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। भारत में लोग कई पालतू जानवरों की मदद से कारोबार कर रहे हैं. इसमें मुर्गी पालन से लेकर बकरी पालन से जुड़ा व्यवसाय शामिल है. देश में कई लोग बकरी पालन का कारोबार करके मोटी कमाई कर रहे हैं. बकरी फार्म (Goat Farm Business) ग्रामीण इलाकों में तेजी से फल-फूल रहे हैं, क्योंकि इससे दूध, खाद समेत कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. खास बात है कि इस बिजनेस में नुकसान की संभावना कम रहती है. बता दें कि बकरी के दूध की मार्केट में काफी मांग है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है और वैल्यू भी ज्यादा है. (Goat Farm Business)
इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान में इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है. (Goat Farm Business)
90 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा
इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है. (Goat Farm Business)
कितना आएगा खर्च
इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. (Goat Farm Business)