गौभक्त किशोर लखवानी ने लंपी पीड़ित गौवंश को पहुंचाया अस्पताल

गौभक्त किशोर लखवानी ने लंपी पीड़ित गौवंश को पहुंचाया अस्पताल
गौभक्त किशोर लखवानी ने लंपी पीड़ित गौवंश को पहुंचाया अस्पताल

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर न्यू हाऊसिंग बोर्ड वार्ड संख्या 42 से महेंद्र जैन व आकाश गुर्जर ने गौभक्त किशोर लखवानी को सूचना दे कर बताया की एक गौमाता के पेट मे छेद हो रहा है, गौभक्त किशोर लखवानी ने नि:शुल्क सुरभि वाहन व प्रथम चावरिया की मदद से गौमाता को अस्पताल पहुंचाया व एक लम्पी से ग्रस्त अत्यधिक नाजुक हालत मे गौवंश वार्ड संख्या 43 रेणु विला के पास प्लाट मे बीमार होने की जानकारी राजेश बजाज ने दी। गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि, शंकर सालवी, गोपाल सिंह व निवासियों की मदद से अस्पताल पंहुचाया।