गौभक्त किशोर लखवानी ने पांसल हाइवे से बीमार गौमाता को लाकर करवाया इलाज




भीलवाड़ा। पांसल हाइवे पर गणेश गाडरी की होटल के पास दो दिन से एक गौमाता बीमार अवस्था मे पड़ी होने की सूचना होटल संचालक गणेश गाडरी ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी। गौभक्त किशोर लखवानी व निःशुल्क सुरभि गौ वाहन चालक शंकर सालवी मौके पर पहुँच कर जमनालाल गाडरी, नारायण गाडरी,नंदलाल गाडरी, लक्ष्मण भील, गोपाल गाडरी, कालू लाल गाडरी, छोटू गाडरी की मदद से गौमाता को जिला बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय ला कर डॉक्टर तरुण गोड़ से इलाज करवाकर पीपुल फ़ॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह छोड़ा।