CG: मक्के की फसल के बीच उगा लिया गांजा, रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी, पुलिस भी चौंकी, फिर हुआ ये
Ganja was grown amidst the maize crop, the accused was caught red handed, even the police was shocked
नयाभारत डेस्क। पुलिस ने मक्का पौधा के आड़ में गांजे की खेती करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। कुल 43 नग गांजे का पौधा आरोपी के काबिज मक्का बाड़ी से जप्त किया गया है। आरोपी बुधराम सागर से जब्त 1 किलो 565 ग्राम गांजा पौधा की कीमत रू. 15,000 है। कोंडागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र का मामला है।
ग्राम बड़े घोड़सोड़ा के बुधराम सागर के द्वारा अपने मक्का बाड़ी में मक्का फसल के बीचो बीच मादक पदार्थ जैसा गॉजा हरा पौधा लाभ कमाने के लिये लगाया था। सूचना पर आरोपी के मक्का बाड़ी की तलाशी लेने से आरोपी के कब्जे से 43 नग मादक पदार्थ गांजा जैसा जिसका कुल वजन 1.565 किलोग्राम अनुमानित किमती 15,000 रूपये का होना पाया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही कर मौके पर गांजा पौधा को जप्त कर आरोपी बुधराम सागर पिता सुकुराम सागर उम्र 44 वर्ष जाति घसिया साकिन बड़े घोड़सोड़ा थाना अनतपुर जिला कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

