CG- गांजे की पेट्रोलिंग: कार में 105 किलो गांजा.... दूसरी गाड़ी से कर रहे थे पायलेटिंग.... पकड़ाया 34,50,000 का गांजा.... रीवा, शहडोल और अनूपपुर के 4 तस्कर गिरफ्तार.... 3 तस्कर फरार.....

Ganja smuggler of Madhya Pradesh state arrested, Ganja Smuggling from Orissa to Madhya Pradesh GPM Crime News: मध्य प्रदेश राज्य के गांजा तस्कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गिरफ्तार किए गए हैं। चार आरोपियों से दो कार एवं 105 किलोग्राम गांजा एवं चार मोबाईल सहित 34,50,000/ रूपये का सामान जप्त किया गया है। उड़ीसा से मध्य प्रदेश लेकर गांजा जा रहे थे। जीपीएम पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग दो कार जिसमें एक सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक एम.पी.15 टी 3259 में गांजा भरे थे तथा दूसरी सफेद रंग की वरना कार क्रमांक एम.पी. 17 सीए 6383 में आगे आगे पेट्रोलिंग करते उड़ीसा से गांजा लेकर पेण्ड्रा के रास्ते होकर रीवा मध्य प्रदेश की ओर जा रहे थे।

CG- गांजे की पेट्रोलिंग: कार में 105 किलो गांजा.... दूसरी गाड़ी से कर रहे थे पायलेटिंग.... पकड़ाया 34,50,000 का गांजा.... रीवा, शहडोल और अनूपपुर के 4 तस्कर गिरफ्तार.... 3 तस्कर फरार.....
CG- गांजे की पेट्रोलिंग: कार में 105 किलो गांजा.... दूसरी गाड़ी से कर रहे थे पायलेटिंग.... पकड़ाया 34,50,000 का गांजा.... रीवा, शहडोल और अनूपपुर के 4 तस्कर गिरफ्तार.... 3 तस्कर फरार.....

Ganja smuggler of Madhya Pradesh state arrested, Ganja Smuggling from Orissa to Madhya Pradesh

 

GPM Crime News: मध्य प्रदेश राज्य के गांजा तस्कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गिरफ्तार किए गए हैं। चार आरोपियों से दो कार एवं 105 किलोग्राम गांजा एवं चार मोबाईल सहित 34,50,000/ रूपये का सामान जप्त किया गया है। उड़ीसा से मध्य प्रदेश लेकर गांजा जा रहे थे। जीपीएम पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग दो कार जिसमें एक सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक एम.पी.15 टी 3259 में गांजा भरे थे तथा दूसरी सफेद रंग की वरना कार क्रमांक एम.पी. 17 सीए 6383 में आगे आगे पेट्रोलिंग करते उड़ीसा से गांजा लेकर पेण्ड्रा के रास्ते होकर रीवा मध्य प्रदेश की ओर जा रहे थे।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर उक्त वाहनों की पतासाजी कर सरखोर चौक बसंतपुर थाना पेण्ड्रा में घेराबंदी कर पकड़ा गया सफेद रंग की वरना कार क्रमांक एम.पी. 17 सीए 6383 में सवार ब्यक्तियों द्वारा अपना नाम (1)दीपक पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र 28 साल निवासी कलवारी थाना गढ जिला रीवा म0प्र0। (2). सुरेश साहू पिता सजन साहू उम्र 23 साल ग्राम बगईहाटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर म0प्र0 को रहने वाला बताया एवं सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक एम.पी. 65 टी 3259 में सवार ब्यक्ति ने अपना नाम (3) प्रशांत सेन उर्फ प्रिंस पिता महेन्द्र सेन उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा पुरम रीवा का रहने वाला बताया। 

चालक द्वारा अपना नाम (4) सोनू प्रसाद महरा पिता छोटकून महरा उम्र 26 वर्ष निवासी टेंघा सरईया थाना जैतपुर शहडोल मध्य प्रदेश का रहने वाले बताये वाहनों की तलाशी लेने पर अर्टिका कार कमांक एम.पी. 15 टी 3259 के डिक्की एवं सीट के नीचे खाली जगह मे कुल 105 पैकेट भरा हुआ कुल 105 किलो ग्राम गांजा भरा होना पाया गया। आरोपियों से उक्त दोनों वाहनों मे रीवा म0प्र0 से गांजा खरीदने उडिसा प्रांत जाना और वहां से गांजा खरीद कर सम्बलपुर, रायगढ, जांजगीर, बिलासपुर, जिला पार करते हुये पेण्ड्रा होकर रीवा म0प्र0 वापस जाना बताये आरोपियों ने अपने साथ तीन अन्य साथी छोटू साह , दीपक रजक, एवं सुमित सेन उर्फ अज्जू को भी गांजा लेने साथ मे उडिसा जाना बताये तथा नाकाबंदी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाना बताये।

 

उक्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। गिरफतार आरोपियों से 105 किलो गांजा किमती 21,00,000/ रूपये एवं अर्टिका कार क्रमांक एम.पी. 65 टी 3259 किमती करीब 500000/ रूपये एवं हुडंई वर्ना कार क्रमांक एम0पी.17 सीए 6383 किमती 800000/ रूपये एवं 04 नग मोबाईल किमती 50000/ रूपये कुल किमती 34,50,000/ रूपये का सामान जप्त कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पकडे गये आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपी प्रशांत उर्फ प्रिंस सेन के द्वारा पूर्व मे भी गांजा तस्करी करना स्वीकार किया है। 

 

जिसमे थाना गौरेला मे पूर्व से वाहन में गांजा परिवहन करते समय पुलिस द्वारा पीछा करने पर 29 किलो गांजा सहित वाहन कमांक डी0एल0 3 सी एए 2590 को छोडकर भाग जाना स्वीकार किया है। जिसमे थाना गौरेला मे पूर्व से अपराध क 202/2020 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण मे भी आरोपी प्रशांत उर्फ प्रिंस सेन के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी प्रशांत उर्फ प्रिंस सेन के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना हिरी जिला बिलासपुर में 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

 

 

नाम आरोपी- 1.दीपक पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल उम्र 28 साल निवासी कलवारी थाना गढ जिला रीवा म०प्र० 2. सुरेश साहू पिता सजन साहू उम्र 23 साल ग्राम बगईहाटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर म0प्र0, 3. प्रशांत सेन उर्फ प्रिंस पिता महेन्द्र सेन उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा पुरम रीवा, 4. सोनू प्रसाद महरा पिता छोटकून महरा उम्र 26 वर्ष निवासी टेंघा सरईया थाना जैतपुर शहडोल मध्य प्रदेश है। फरार आरोपी:- 1.छोटू साहू, 2. दीपक रजक, 3. सुमित सेन उर्फ अज्जू है।