VIRAL VIDEO: बोतल में पेट्रोल ना देने पर इस लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़,यहां देखें पूरी वीडियो...

VIRAL VIDEO: This boy took out such a jugaad for not giving petrol in the bottle, watch the full video here... VIRAL VIDEO: बोतल में पैट्रोल ना देने पर इस लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़,यहां देखें पूरी वीडियो...

VIRAL VIDEO: बोतल में पेट्रोल ना देने पर इस लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़,यहां देखें पूरी वीडियो...
VIRAL VIDEO: बोतल में पेट्रोल ना देने पर इस लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़,यहां देखें पूरी वीडियो...

VIRAL VIDEO :

 

दुनिया में जब पेट्रोल ने एंट्री ने ली, तो इसको रोकने के लिए सरकार ने कई तरह के सख्त कदम उठाए. अक्सर आपने देखा होगा कि गांव देहात में लोग बोतल में पेट्रोल भरकर उसे खुले में महंगे दामों पर बेचते हैं. इसको रोकने के लिए कई तरह की हिदायत पेट्रोल को दी गई, अंत में इसपर पूरी तरीके प्रतिबंध लगा दिया कि पेट्रोल तो बोतल में नहीं दिया जाएगा. लेकिन फिर जुगाड़बाज लोग कहां बाज आने वाले हैं, वो जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए कोई ना कोई तरीका ढूढ़ ही लेते हैं.

अब सामने आए इस क्लिप को ही देख लीजिए जहां लड़के को पेट्रोल पंप वाले बोतल में पेट्रोल देने से मना किया तो बच्चे ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए बाइक की टंकी को ही साइकिल पर फिट कर लिया, जिसे देखकर पेट्रोल पंप वाले भी हैरान हो गए और वहां मौजूद किसी शख्स ने इस लड़के का वीडियो बना दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यहां देखिए वीडियो: