प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियों को SSC कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए वितरण किए निशुल्क पुस्तकें




सुकमा -जिला प्रशासन सुकमा व पुलिस प्रशासन सुकमा के द्वारा सुकमावासियों को मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा पुना नर्कोम अभियान 2021 के तहत पूरे सुकमा जिले में युवक ,युवतियों को पुलिस भर्ती प्रशिक्षण का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस तारतम्य में कोंटा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले दोरनापाल और अतिसंवेदनशील क्षेत्र के बेरोजगार युवक / युवतियां जो आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा मे शामिल होना चाहते है , ऐसे युवक / युवतियां को दोरनापाल में तीन टोली में बांट कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बाहर से आए युवक युवतियों के रहने खाने की भी व्यवस्था भी की जा रही है ताकि बाहर से आए लोगो को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े
सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा से प्राप्त निर्देश पर निशांत पाठक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थाना दोरनापाल,थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े एवं स्टाप की उपस्थिती में दोरनापाल हाई स्कुल मैदान में अंदुरिनी क्षेत्र से आए बेरोजगार युवक / युवतियों को पुलिस भर्ती से संबंधित आउटडोर एवं इनडोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
सभी प्रशिक्षणार्थी को पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित तैयारी करने के लिए एसडीओपी निशांत पाठक, थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े और थाना स्टाफ दोरनापाल द्वारा SSC कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आज पुस्तकें बांटी गई है।
प्रशिक्षण में दोरनापाल ,जगरगुंडा और आसपास के अन्य ग्रामों के लगभग 200 युवक एवं युवतियां शामिल हुए हैं ।
एसडीओपी निशांत पाठक ने प्रशिक्षणार्थियों से बात करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के आधार पर आने वाले दिनों में होने वाली उन सभी पुलिस भर्ती की तैयारी आप लोगो से करवाई जा रही है ताकि आपक लोगो को आगे होने वाली भर्ती प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना आए,आप सभी अच्छे से तैयारी करे,प्रशिक्षण में मन लगा कर मेहनत करे और प्रशिक्षण से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे बताए ताकि आपकी उन परेशानियों का हल निकाला जा सके ।
वही थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने भी सभी युवक /युवतियों को एसएससी कांस्टेबल भर्ती पुस्तकें वितरण करते हुए मन लगा कर अच्छे से परीक्षा की तैयारी करने को कहा ।