CG- महिला समेत 2 गिरफ्तार: ज्यादा ब्याज का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी, बैंगलुरू से पकड़ाए.....

Chhattisgarh Crime, Fraud of 30 lakh rupees, 2 accused including woman arrested from Bangalore रायपुर। अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर रायपुर सहित बैंगलुरू में लाखों रूपये ठगी करने वाले महिला आरोपी सहित कुल 02 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना डी.डी.नगर का मामला है। कौशर यास्मिन एवं चंद्र प्रकाश रावत निवासी बैंगलोर सिटी कर्नाटक द्वारा अपने फर्म QCS DC LABS में व्यवसाय करने एवं अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर मयंक पाण्डेय से 19,00,000 रूपये एवं योगेन्द्र कुमार से 11,00,000 रूपये प्राप्त कर ठगी किया गया। 

CG- महिला समेत 2 गिरफ्तार: ज्यादा ब्याज का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी, बैंगलुरू से पकड़ाए.....
CG- महिला समेत 2 गिरफ्तार: ज्यादा ब्याज का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी, बैंगलुरू से पकड़ाए.....

Chhattisgarh Crime, Fraud of 30 lakh rupees, 2 accused including woman arrested from Bangalore

 

रायपुर। अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर रायपुर सहित बैंगलुरू में लाखों रूपये ठगी करने वाले महिला आरोपी सहित कुल 02 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना डी.डी.नगर का मामला है। कौशर यास्मिन एवं चंद्र प्रकाश रावत निवासी बैंगलोर सिटी कर्नाटक द्वारा अपने फर्म QCS DC LABS में व्यवसाय करने एवं अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर मयंक पाण्डेय से 19,00,000 रूपये एवं योगेन्द्र कुमार से 11,00,000 रूपये प्राप्त कर ठगी किया गया। 

 

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 582/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके मित्र योगेन्द्र कुमार से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने पर आरोपियों की उपस्थिति बैंगलोर कनार्टक में होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्य बैंगलोर कनार्टक रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया तथा पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा महिला आरोपी कौशर यास्मीन हुसैन एवं आरोपी चन्द्र प्रकाश रावत को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अतिरिक्त बैंगलोर में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उनसे भी लाखों रूपये ठगी कराना बताया गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनका ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही की गई। 

 

आरोपियों की लिस्ट

 

01. कौशर यास्मीन हुसैन पिता मोह0 जाफर हुसैन उम्र 40 वर्ष पता मकान नं0 105 डी ब्लाक एश्वर्या एमेज अपार्टमेंट देवराचिकनाली बैग्लोर सिटी कर्नाटक।

 

02. चन्द्र प्रकाश रावत पिता जगत सिंह रावत उम्र 35 वर्ष पता मकान नंबर 203 डी ब्लाक मंत्री फलोरा सरजापुर बैंगलोर सिटी कर्नाटक।