संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के अनुमोदन पर विभिन्न लेम्पस में प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई

संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के अनुमोदन पर विभिन्न लेम्पस में प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई
संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के अनुमोदन पर विभिन्न लेम्पस में प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई

संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के अनुमोदन पर विभिन्न लेम्पस में प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई

उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 ( 8 ) के तहत प्राधिकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 लेम्पस में हुई प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति

जगदलपुर लेम्पस में विधाधर जिराम तो नानगूर लेम्पस में रामनाथ नाग को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

जगदलपुर। जगदलपुर लेम्पस में विधाधर जिराम,नानगूर लेम्पस में विधाधर नाग,पल्ली लेम्पस में माहरू कश्यप, बड़े मुरमा लेम्पस में शंकर नाग,पुसपाल लेम्पस में सुदरू पिता मंगल जमावाड़ा लेम्पस में बोजाराम पिता आयतू नगरनार लेम्पस में मेघनाथ बघेल माड़पाल लेम्पस में बलराम गोयल बम्हनी लेम्पस में रूपनाथ बघेल  बाबू सेमरा लेम्पस में महेन्द्र नागवंशी एवं दरभा क्षेत्र के चिंगपाल लेम्पस में फागूराम मौर्य नेगानार लेम्पस में जयमन मौर्य एवं दरभा लेम्पस में जयदेव नाग की नियुक्ति अशासकीय सदस्य के रूप में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में की गई है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी नवनियुक्त अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी लोग इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को प्रदेश के यशस्वी एवं किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप किसानों के हितों में कार्य करेंगे तथा किसानों की धान खरीदी सहित बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ साथ आगामी फसलों के लिए ऋण एवं खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों पर सतत निगरानी करेंगे।

नवनियुक्त अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की किसान हितैषी सरकार के द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कही एवं क्षेत्र के किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही।