छत्तीसगढ़ के राजधानी में सरकारी कर्मचारी का घुस मांगने का नया तरीका वीडियो हों रहा वायरल जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के राजधानी में सरकारी कर्मचारी का घुस मांगने का नया तरीका वीडियो हों रहा वायरल जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ के राजधानी में सरकारी कर्मचारी का घुस मांगने का नया तरीका वीडियो हों रहा वायरल जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

कंप्यूटर सीपीयू और प्रिंटर की मांग करते हुए तहसील कार्यालय डब्ल्यूबीएन प्रभारी (वासिल बाकी नवीज़) बुधराम सारंग का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डब्लू बी एन प्रभारी ने पहले प्रिंटर मांगा, लेकिन पीड़ित ने प्रिंटर देने से इनकार कर दिया.

इसके बाद वह कंप्यूटर सीपीयू मांगने लगा। जब पीड़ित ने दोनों मांगें पूरी करने से इनकार कर दिया तो प्रभारी ने पीड़ित का चालान आवेदन वापस कर दिया, मामले को लेकर जब आरोपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं तो मजाक कर रहा था.'' खास बात यह है कि डब्लूबीएन प्रभारी उन लोगों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं जो खुद सरकारी खजाने में राजस्व जमा करने आते हैं.

यह डब्लू बी एन प्रभारी (वासिल बकी नवीज़) का काम है।
कई मदों के लिए सरकारी ट्रेजरी शुल्क का भुगतान किया जाता है, डब्ल्यूबीएन प्रभारी बैंक चालान पर हस्ताक्षर करके सत्यापन करता है। प्रभारी के सत्यापन के बिना यह तय नहीं होता कि कौन सी करेंसी किस मद में जमा होगी। चालान जमा करने के बाद चालान की मूल प्रति उसके पास जमा हो जाती है, जिसे वह रजिस्टर में दर्ज करता है।

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मामले का वीडियो मिला है. एसडीएम को जांच कर आरोपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रायपुर तहसील डब्ल्यूबीएन प्रभारी बुधराम सारंग ने कहा, मैंने दो दिन पहले बैंक से पैसे निकाले हैं और कंप्यूटर खरीदा है। मेरे पास इसका बिल भी है, मैं इसके लिए किसी से क्यों पूछूंगा? मैंने मजाक किया.