CG VIDEO ब्रेकिंग: BJP ने बोला जमकर हमला.... Ex-CM रमन सिंह का बड़ा आरोप… “जो PSC चेयरमैन है उनका बायोडाटा देख लोगे, तो लड़के परीक्षा देना छोड़ देंगे”….




रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व CM डॉ रमन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कांग्रेस को सत्ता में आए ढाई साल 17 जून को पूरे होने जा रहे हैं। इसे लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अभी से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की ली है। 12 से 17 जून तक भाजपा सरकार की असफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएगी। डॉ रमन सिंह ने कहा कि इतिहास में सबसे ज्यादा असफल और अलोकप्रिय सरकार होने का कीर्तिमान भूपेश बघेल की सरकार ने बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के वक्त नारा दिया था वक्त है बदलाव का। इनसे तंग आकर अब जनता कह रही है वक्त है पछतावे का।
जो PSC चेयरमैन है उनका बायोडाटा देख लोगे, तो लड़के परीक्षा देना छोड़ देंगे
रमन सिंह ने पीएससी में नियुक्ति प्रक्रियाओं में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाते हुए रमन सिंह ने पीएससी को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 14 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही गयी थी, 2 हजार की नियुक्ति की गयी और बाकी 12 हजार अभी भी भटक रहे हैं, अगर वो नियुक्ति की बात करते हैं तो उन्हें घरों से उठा लिया जाता है। रमन सिंह ने पीएससी की परीक्षाओं और गड़बड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएससी आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, अरे भाई किसी एक संस्था को तो छोड़ दो, हमने जिस पीएससी चेयरमैन की नियुक्ति की थी, उन्हें यूपीएससी ने चेयरमैन बनाया, वो यूपीएससी में कंडीडेट्स के इंटरव्यू लेते हैं, और इन्होंने जिन्हें पीएससी का चेयरमैन बनाया है, उनका बायोडाटा देख ले तो लड़के पीएससी का एग्जाम देना छोड़ देंगे, लड़कों को पता है कि ये मेरा इंटरव्यू लेगा, जिस पर 10 आरोप हैं, तो क्या होगा, आज लड़के खुलकर आरोप लगा रहे हैं।
माफी मांग ले तो नहीं पूछेंगे सवाल
बेमचा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार शराबबंदी का वादा निभा लेती तो बेगुनाह लोग मरते नहीं। राज्य सरकार जनता से माफी मांग लें कि घोषणापत्र सिर्फ चुनाव जीतने की लिए तैयार किया गया था, तो कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
धान का खराब होना राष्ट्रीय क्षति
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप कवरिंग न होने की वजह से करोड़ों का धान सड़ रहा है। यह राष्ट्रीय क्षति है, अपराध भी। वहीं उन्होंने टूलकिट मामले में कहा कि प्रजातंत्र में हम अपनी बात हर फोरम में रख सकते हैं। मैं पुलिस के पास गया था, उसके बाद न्यायालय भी गया हूं।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर गीता लेकर शराबबंदी का वादा किया गया था। मगर अब सरकार इसकी होम डिलीवरी कर रही है। शराब के मामले में इस सरकार का जो आचरण रहा है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाय, वह कम है। शराब की वजह से आफ्टर इफेक्ट जान लेवा हैं। महासमुंद की महिला शराबी पति की वजह से तंग आकर 5 बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। अब शराब के ऐसे दुष्प्रभावों पर भी इन्हें शर्म नहीं आयेगी?
डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में धान का रकबा लगातार मनमाने तरीके से कम किया जा रहा है। पिछले ढाई वर्षों में करीब 300 किसानों ने आत्महत्या की है। केवल 10 महीने में 141 किसानों की आत्महत्या की बात तो शासन ने स्वीकारी है लेकिन किसी को भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
देखें वीडियो