Flight Landing Viral News : कभी नहीं देखी होगी फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग, इतने पास से नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...
Flight Landing Viral News: You would have never seen such a landing of a flight, everyone was stunned to see the view from so close - watch the video... Flight Landing Viral News : कभी नहीं देखी होगी फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग, इतने पास से नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...




Flight Landing Viral News :
नया भारत डेस्क : अगर आपने फ्लाइट में सफर किया होगा, फिर तो कोई बात ही नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने सफर नहीं होगा, उन्होंने भी फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ जरूर देखा होगा, पर सोशल मीडिया पर आजकल फ्लाइट की लैंडिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. (Flight Landing Viral News)
दरअसल, इस वीडियो में फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग देखने को मिलती है जैसे कि वो एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि किसी बीच पर उतर रहा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहाज पेड़ों से महज कुछ मीटर ही ऊपर था. फिर वो धीरे-धीरे उड़ते हुए लोगों के ऊपर से गुजरते हुए एयरपोर्ट पर लैंड करता है. इतने नजदीक से किसी जहाज को लैंड करते देखना अपने आप में एक हैरतअंगेज बात है. ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्होंने ऐसा नजारा देखा होगा कि उनके सिर के ठीक ऊपर से कोई फ्लाइट गुजरी हो. ऐसा वीडियो देख कर भला कौन हैरान नहीं होगा. (Flight Landing Viral News)
देखिए वीडियो-
A wow landing.pic.twitter.com/DtvbhjTjGT
— The Best (@ThebestFigen) January 28, 2024