CG मनजीत हाइट्स में महिलाओं ने किया ध्वजारोहण...

CG मनजीत हाइट्स में महिलाओं ने किया ध्वजारोहण...
CG मनजीत हाइट्स में महिलाओं ने किया ध्वजारोहण...

मनजीत हाइट्स में महिलाओं ने किया ध्वजारोहण

रायपुर : सुबह 7:00 बजे सभी महिलाएं पारंपरिक गणेश में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया गय पश्चात देशभक्ति के गीत कविता और सभी ने अपना उद्बोधन दिया।

तरह तरह के गेम हुए सभी को प्राइस वितरण हुआ इसके पश्चात से बूंदी का प्रसाद बांटा गया सभी ने अपना योगदान दिया।

मुख्य रूप से वहां शामिल रहे पूजा गुप्ता भारती शर्मा जय पांडे रिचा शर्मा सुरभि दीवान ममता साहू बसंती यादव ऐश्वर्या प्रतिमा अग्रवाल एवं मनजीत हाइट्स के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।