CG बिग न्यूज़ : ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी आग…अचानक भड़की आग मची अफरा तफरी.….शॉर्ट सर्किट से घटना की आशंका….लाखों का समान जलकर ख़ाक….देखे विडियो…..
Fire broke out in auto parts shop… a sudden fire broke out and chaos.… शहर के मध्य नेशनल हाईवे पर स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान पर लगी भीषण आग लाखों के सामान जलकर खाक




Fire broke out in auto parts shop… a sudden fire broke out and chaos.…
कांकेर। शहर के मध्य स्थित नेशनल हाईवे में आज एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए के समान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरापारा स्थित अनिल ऑटो पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई भीषण गर्मी के चलते आग की लपेटे और तेज होती गई और दुकान में रखे टायर, ऑयल व ऑटो पार्टस के सामान जलकर खाक हो गया वहीं दमकल को सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया किंतु आग की लपेटे तेज होने के कारण सामान जलने से नहीं बच पाया।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैध, एसडीएम धनंजय नेताम, तहसीलदार आनंद नेताम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी से मौजूद रहे। वहीं अन्य बड़ी दुर्घटना न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सड़क की दोनों ओर बेरिकेड्स लगाकर गाड़ियों को बाईपास से रवाना किया गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, नगर पालिका कांकेर व देर शाम तक धमतरी से भी अग्निशमन वाहन मंगवाया गया है। प्लास्टिक पार्ट्स व टीव टायर होने के कारण आग पर बहुत देर बाद काबू पाया गया है।
इस सबन्ध में कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है जिसके लिए पूरा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व दमकल का सहयोग प्राप्त हुआ है। इस आगजनी में अभी फिलहाल नुकसान का एक्जिट आंकलन नहीं निकाल पाये है जिसकी आंकलन करने के बाद ही कुछ पता लग पायेगा।