CG - सोड़़ सिवनी में पिछले 15 वर्षों से बड़ी धूमधाम से भव्य रूप में मनाते आ रहे हैं गोवर्धन पूजा...




सोड़़ सिवनी में पिछले 15 वर्षों से बड़ी धूमधाम से भव्य रूप में मनाते आ रहे हैं गोवर्धन पूजा
गम्हरी/ माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकास खंड माकडी अन्तर्गत ग्राम सोडसिवनी में प्रतिवर्ष कि भाती इस वर्ष भी 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यादव समाज के द्वारा गिरी गोवर्धन पूजा का आयोजित किया गया। जिसमें यादव समाज के लोगों के द्वार गोवर्धन पूजा पुरे विधि विधान से कर पुरे क्षेत्र के खुशहाली लिए मंगल कामनाएं मांगी
इस कार्यक्रम में मुख रूप से भगवान कृष्ण बलराम का शोभा यात्रा पूरे गांव के गलियों से होते हुए गोवर्धन पूजा स्थल पहुंचा जहाँ गौ माता को खिचड़ी खिलाकर धूमधाम से यादव समाज के लोगों राऊत नृत्य एवं हरि किर्तन के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया ।वही शक्ति प्रदर्शन के रूप में राउत नाचा ने दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही ग्रमीणों के द्वारा मेला का भी आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के यादव समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए।
गोवर्धन मेला में लोगों ने खरीदारी के साथ झुले का भी खुब आंनद लिए। सोड़़सिवनी के गोवर्धन पूजा में आस पास के बहुत सारे गांव के लोग इस मेला में समेलित होते हैं । यादव समाज ने पुजा अर्चना की और मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना के बाद बहार से आए सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद का विशेष व्यवस्था रहा । सोड़सिवनी गांव के युवा समिति के द्वारा हर क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा। लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए रात्रि कालीन चिरैया लोक कला मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी नृत्य का भी आयोजन भी गोवर्धन सेवा समिति के द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ यादव समाज ओंडरी क्षेत्र के समाज प्रमुख संरक्षक सोम नाथ यादव, अर्जुन यादव, अनिल यादव मेहतर यादव याना यादव गोविंद यादव बिरजलाल यादव पुनाव यादव बंशी यादव सोंदधर यादव, वरिष्ठ सोमारू यादव पूर्व संभाग अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गुड्डू रामपाल यादव, सोडसीवनी सरपंच रामचंद मरकाम गायता पुजारी व भारी संख्या में आस पास के भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।