CG में पिता-पुत्र गिरफ्तार: प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी, पिता-पुत्र ने कर दी पीट-पीट कर हत्या, बांध में फेंक दिया था शव, फिर जो हुआ.....
बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम पीपरपान में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है। प्रेम संबंध व पूर्व की रंजिश हत्या की वजह बनी। गुम इंसान के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। मृतक प्रेमिका से रात को मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान बाप व उसका बेटा लड़के को अपनी पुत्री के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिये। प्रेमी की डंडे एवं हाथ पैर से सिर, गर्दन एवं पीठ में मारपीट किये। फिर बांध में ले जाकर शरीर में पत्थर बांध कर फेंक दिये।




Chhattisgarh Crime, Father-son arrested, Lover found in objectionable condition with girlfriend, father-son beat her to death, body was thrown in dam
बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम पीपरपान में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है। प्रेम संबंध व पूर्व की रंजिश हत्या की वजह बनी। गुम इंसान के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। मृतक प्रेमिका से रात को मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान बाप व उसका बेटा लड़के को अपनी पुत्री के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिये। प्रेमी की डंडे एवं हाथ पैर से सिर, गर्दन एवं पीठ में मारपीट किये। फिर बांध में ले जाकर शरीर में पत्थर बांध कर फेंक दिये।
गिरफ्तार आरोपीगण में कपिलदेव मरकाम पिता स्व० चरकू सिंह उम्र 48 वर्ष और विजय मरकाम पिता कपिलदेव मरकाम उम्र 25 वर्ष शामिल है। गुम इंसान विनोद यादव गांव के कपिल देव मरकाम की पुत्री से रात को मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान कपिलदेव व उसका बेटा विजय मरकाम गुम इंसान विनोद यादव को अपनी पुत्री के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिये साथ ही दोनो परिवार में पूर्व से रंजिश था।
आक्रोशित होकर पिता एवं पुत्र मिलकर गुम इंसान विनोद यादव की डंडे एवं हाथ पैर से सिर, गर्दन एवं पीठ में मारपीट किये जिससे गुम इंसान विनोद यादव अचेत होकर जमीन में गिर गया जिसे मरा समझ कर आरोपियों के द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक विनोद यादव के हाथ एवं मुह को बांध कर रात को ही करीबन 12-01 बजे के बीच अपने घर से मोटर सायकल के बीच में बैठा लिए।
चौकी डिण्डो क्षेत्र के ग्राम कुण्डपान के पास जंगल स्थित ठड़घटिया बांध में ले जाकर मृतक के शरीर में पत्थर बांध कर फेंक दिये। आरोपियों की निशादेही पर घटनास्थल से गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बरामद कर मौके पर ही बिना नंबरी मर्ग कायम कर जांच में लिया गया एवं थाना सनावल में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों की विधिवत् गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। विवेचना दौरान यदि अन्य व्यक्ति भी घटना में संलिप्तता पायी जाती है तो उन्हें भी गिर० की जावेगी।